21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो: रंग-बिरंगी आकर्षक रंगोलियों ने बीपीएस सेक्टर तीन की बढ़ाई रौनक, छात्र-छात्राओं ने दिखाया अपना कला कौशल

प्रतियोगिता में प्रदर्शित रंगोलियों के आधार पर वैशाली हाउस प्रथम, नालंदा हाउस द्वितीय व मगध हाउस तृतीय स्थान पर रहा. मिथिला हाउस को सांत्वना पुरस्कार मिला. विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि कृष्णा यादव व प्राचार्या सुधा शेखर ने पुरस्कृत किया.

वरीय संवाददाता, बोकारो : बोकारो पब्लिक स्कूल-सेक्टर तीन में बुधवार को इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता हुई. इसमें सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में चारों सदन के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाकर अपने कला कौशल का परिचय दिया.

वैशाली हाउस प्रथम व नालंदा द्वितीय

प्रतियोगिता में प्रदर्शित रंगोलियों के आधार पर वैशाली हाउस प्रथम, नालंदा हाउस द्वितीय व मगध हाउस तृतीय स्थान पर रहा. मिथिला हाउस को सांत्वना पुरस्कार मिला. विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि कृष्णा यादव व प्राचार्या सुधा शेखर ने पुरस्कृत किया.

प्रतियोगिता में इन्होंने लिया भाग

प्रतियोगिता में वैशाली हाउस से स्नेहिल, अनुष्का, ऋद्धि, राधिका, स्वाति, भूमि व निरज, नालंदा हाउस से ऐरम, अनन्या, सोनम, रिया, अनन्या, सिमरन व माही, मगध हाउस से सानिया, आदिबा, रिता, सुहानी, सृष्टि, पिहू व एंजल व मिथिला हाउस से एकता, निशांत, प्रीति, दिव्या, सुहानी, आकांक्षा व शगुन शामिल थे.

निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने दी बधाई

विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, को-ऑर्डिनेटर अजीत कुमार झा, प्राइमरी इंचार्ज अर्चना सिंह, पूर्णिमा कुमारी, मीनू ओझा, अमरजीत कौर, कुमारी नूतन, निलम, हर्षिता, कंचन, रूपादास गुप्ता, गुंजा चौधरी, अनू कुमारी, प्रियंका पटेल अनुप्रिया आदि ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी.

  • प्रतियोगिता में सेकेंडरी व व सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

Also Read: बोकारो एसपी के नाम से सोशल मीडिया पर पैसे मांग रहे साइबर ठग, एसपी ने आमलोगों से की अपील, झांसे में न आयें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें