18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में प्राइवेट स्कूलों की जांच के लिए डीसी ने बनायी 9 सदस्यीय जिलास्तरीय समिति, इस वजह से उठाया ये कदम

बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव ने जिले के प्राइवेट स्कूलों की जांच के लिए 9 सदस्यीय कमेटी बनाई है. उनके इस फैसले पर अभिभावक संघ ने प्रसन्नता जताई है.

बोकारो के प्राइवेट स्कूलों की जांच के लिए डीसी बोकारो विजया जाधव राय ने शुक्रवार को नौ सदस्यीय जिला स्तरीय समिति का गठन किया है. निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों की शिकायत पर समिति का गठन किया गया है.

अभिभावकों ने समिति के गठन पर किया खुशी का इजहार

झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण (संशोधन) अधिनियम 2017 में निहित प्रावधान के तहत निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-अभिभावकों की ओर से प्राप्त परिवाद पत्र में अंकित तथ्यों की जांच के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है. डीसी बोकारो की पहल से बोकारो के अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. झारखंड अभिभावक संघ ने खुशी का इजहार किया.

जिलास्तरीय समिति में ये लोग हैं शामिल

निजी स्कूलों में जांच के लिए गठित जिलास्तरीय समिति में डीसी बोकारो अध्यक्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी पदेन सदस्य सचिव (माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय), जिला शिक्षा अधीक्षक पदेन सदस्य सचिव (प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय), जिला परिवहन पदाधिकारी पदेन सदस्य, अपर नगर आयुक्त, बोकारो नामित चार्टर्ड एकाउटेंट, सदस्य, प्राचार्य, दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल सेक्टर-12 नामित सदस्य, प्राचार्य-श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर-5 नामित सदस्य, महेंद्र कुमार राय, छात्र अभिभावक नामित सदस्य, कौशल किशोर, छात्र अभिभावक नामित सदस्य शामिल हैं.

मनमानी पर लगेगा अंकुश : महेंद्र राय

झारखंड अभिभावक संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र राय ने जिला स्तरीय जांच समिति के गठन पर खुशी जाहिर की. कहा कि झारखंड अभिभावक संघ 2020 से लगातार झारखंड शिक्षा अधिनियम 2017 जो 2019 में पूरे झारखंड प्रदेश में लागू हो चुकी हैं, वह बोकारो जिला में भी लागू करने की मांग कर रही है.

अभिभावक संघ ने स्कूल से जिला मुख्यालय तक किया धरना-प्रदर्शन

संघ ने इसको लेकर स्कूल से जिला प्रशासन मुख्यालय तक धरना-प्रदर्शन किया था. चार साल बाद डीसी बोकारो के दिशा-निर्देश पर शुक्रवार को जिला स्तरीय जांच समिति गठित किया गया, जिसमें दो अभिभावक को भी शामिल किया गया है. कहा : इससे निजी स्कूलों की मनमानी पर निश्चत रूप से अंकुश लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें