17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: शिक्षक की भूमिका में नजर आए डीसी कुलदीप चौधरी, कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को पढ़ाया

Jharkhand News : बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को कसमार के कमलापुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 12वीं की छात्राओं को ‘भौतिक विज्ञान के विद्युत तरंग’ का पाठ पढ़ाया. इसके अलावा विद्यालय की शिक्षिकाओं को भी पढ़ाई का तौर-तरीका बताया. कस्तूरबा की12वीं की छात्राओं को उन्होंने पढ़ाया.

Jharkhand News : बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को कसमार के कमलापुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 12वीं की छात्राओं को ‘भौतिक विज्ञान के विद्युत तरंग’ का पाठ पढ़ाया. इसके अलावा विद्यालय की शिक्षिकाओं को भी पढ़ाई का तौर-तरीका बताया. दरअसल, प्रखंड के दौरे पर पहुंचे श्री चौधरी उस वक्त शिक्षक की भूमिका में आ गये, जब कस्तूरबा में 12वीं की छात्राओं से रूबरू हो रहे थे. पहले डीसी ने छात्राओं से पढ़ाई-लिखाई और खाने-पीने से लेकर अन्य सुविधाओं को जाना. फिर डीसी ने छात्राओं की कक्षा ली.

डीसी ने यह भी कहा कि 12वीं की छात्राओं के लिए यह वर्ष काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके बाद उनकी इंटर की परीक्षा होगी. डीसी ने छात्राओं को पढ़ाई और परीक्षा में सफलता के कई टिप्स भी दिये. डीसी श्री चौधरी कक्षा छह की छात्राओं से भी पाठ्य-पुस्तकों को पढ़ने के लिए कहा. मैन्यू के अनुसार भोजन मिलता है या नहीं, इसके बारे में भी जाना. इस अवसर पर डीसी श्री चौधरी तथा मौके पर मौजूद डीडीसी कीर्तिश्री व डीइओ प्रबला खेस ने विद्यालय की बच्चियों के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठकर एक साथ भोजन भी किया. इससे छात्राओं के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी. यहां डीसी ने कस्तूरबा के निर्माणाधीन छात्रावास का निरीक्षण भी किया.

डीसी ने कसमार के फॉर्मटांड़ में आम बागवानी योजना का जायजा भी लिया. इस दौरान अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिये. समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की बात कही. डीसी ने जेएसएलपीएस के अधिकारियों को कहा कि वह हवा हवाई काम ना करें. समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर जमीनी स्तर पर काम करके दिखायें. बताया गया कि आजीविका संसाधन केंद्र कसमार के कुल दस समूह इसमें जुड़े हुए हैं. डीसी ने कहा कि सभी महिलाएं अपनी इच्छा और रूचि के अनुसार स्वरोजगार का चयन कर प्रस्ताव भेजें और जल्द उस पर काम शुरू कराएं. डीसी ने फाॅर्म ट्रांस में मौजूद तालाब का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के तहत कराने का निर्देश एनआरइपी को दिया. कसमार से वापसी के क्रम में श्री चौधरी ने बनगजरा में पतली देवी, फुलिया देवी, नीतू देवी समेत दस महिलाओं की दीदी बाड़ी योजना तथा पोंडा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण भी किया. मौके पर कसमार सीओ प्रदीप कुमार शुक्ला, बीडीओ विजय कुमार, मनरेगा बीपीओ राकेश कुमार आदि भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें