21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में हो रही शवों की चोरी, श्मशान से 6 शव गायब होने से बोकारो झरिया में सनसनी

बोकारो झरिया ओपी के अधिकारी पहुंचे और पाया कि 6 शव गायब हैं. ओपी प्रभारी ने कहा कि पिछले दिनों अनु कुमारी, लाला भुईयां और महपतिया देवी के शवों को यहां दफनाया गया था. उनके शव भी गायब हैं.

Bokaro News: कीमती सामानों की चोरी की खबरें तो आपने खूब सुनी होगी. अगर कहीं दुर्घटना हो जाए, तो शव के पास पड़े कीमती सामानों की चोरी का मामला भी आमतौर पर सुनने को मिलता है. लेकिन, क्या आपने कभी सुना है कि शवों की भी चोरी होती है? जी हां, झारखंड में शवों की भी चोरी हो रही है. वह भी एक या दो शवों की चोरी नहीं हुई है. अब तक कुल 6 शव की चोरी का मामला सामने आ चुका है.

बोकारो झरिया ओपी क्षेत्र से 6 शव हुए गायब

बोकारो जिले के बोकारो झरिया थाना क्षेत्र में ऐसा मामला सामने आया है. बोकारो झरिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिजुआ पंचायत में जमुनिया नदी तट स्थित श्मशान में दफनाये गये शव गायब हो रहे हैं. इसका खुलासा रविवार (3 मार्च) को हुआ. बोकारो झरिया के ग्रामीण श्मशान घाट एक शव दफनाने के लिए गये हुए थे.

Dead Body Stolen In Jharkhand
झारखंड में हो रही शवों की चोरी, श्मशान से 6 शव गायब होने से बोकारो झरिया में सनसनी 2

मुखिया के पति ने देखा- गड्ढा खोदकर निकाले गए शव

इसी क्रम में सिजुआ पंचायत की मुखिया सरिता देवी के पति राजेश राम व स्थानीय लोगों ने दिखा कि पूर्व में दफन किये गये 6 शव गायब हैं. शवों को गड्ढा खोदकर निकाला गया है. श्री राम ने इसकी सूचना बोकारो झरिया ओपी थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह तथा चंद्रपुरा सीओ नरेश कुमार वर्मा को दी.

Also Read : बोकारो : पांच दिनों से लापता नाबालिग का शव मिलने के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने व्यक्ति को पीट-पीटकर किया अधमरा

बोकारो झरिया के अधिकारियों ने जांच में पाया- 6 शव हैं गायब

इसके बाद अधिकारी वहां पहुंचे और पाया कि दफन किए गए 6 शव गायब हैं. ओपी प्रभारी ने कहा कि पिछले दिनों अनु कुमारी, लाला भुईयां और महपतिया देवी के शवों को यहां दफनाया गया था. उनके शव भी गायब हैं. कहा कि इनकी शव यात्रा में मैं भी आया था.

श्मशान घाट से शवों की चोरी की पुलिस करेगी जांच

ओपी प्रभारी ने यह भी कहा कि श्मशान घाट से गायब हो रहे शवों के मामले की जांच की जायेगी. बाद में सिजुआ की मुखिया सरिता देवी, उप मुखिया निरंजन हांसदा, वार्ड सदस्य पुष्पा देवी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अचिन कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बोकारो झरिया ओपी थाना प्रभारी से मिलकर इस मामले का उद्भेदन करने की मांग की.

Also Read : बोकारो : घर में मिला युवक का मिला शव, हत्या की आशंका, चास थाना क्षेत्र के वंशीडीह का मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें