16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेशल ट्रेन से तेलंगाना से बोकारो पहुंचे 101 मजदूरों का प्रशासन ने ऐसे किया स्वागत

स्पेशल ट्रेन से तेलंगाना से बोकारो पहुंचे 101 मजदूरों का प्रशासन ने ऐसे किया स्वागत बोकारो : कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से तेलंगाना में फंसे 1250 से ज्यादा मजदूरों को राज्य सरकार क प्रयास से झारखंड लाया गया. शुक्रवार (1 मई, 2020) देर रात तेलंगाना के लिंगमपल्ली से हटिया स्टेशन पहुंची ट्रेन में 101 प्रवासी श्रमिक शनिवार (2 मई, 2020) को बोकारो पहुंचे. बोकारो के पेटरवार में इन श्रमिकों का प्रशासन ने स्वागत किया. ‘वेलकम टू होम’ के बाद इन सभी लोगों को होम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया.

बसंत मधुकर

बोकारो : कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से तेलंगाना में फंसे 1250 से ज्यादा मजदूरों को राज्य सरकार क प्रयास से झारखंड लाया गया. शुक्रवार (1 मई, 2020) देर रात तेलंगाना के लिंगमपल्ली से हटिया स्टेशन पहुंची ट्रेन में 101 प्रवासी श्रमिक शनिवार (2 मई, 2020) को बोकारो पहुंचे. बोकारो के पेटरवार में इन श्रमिकों का प्रशासन ने स्वागत किया. ‘वेलकम टू होम’ के बाद इन सभी लोगों को होम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand update: आज हुए 182 कोरोना वायरस टेस्ट, सारे रिपोर्ट निगेटिव

बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार के दिशा-निर्देश पर बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह की अगुवाई में सभी श्रमिकों का भव्य स्वागत किया गया. नीतीश कुमार ने बताया कि सभी श्रमिकों की मेडिकल जांच की गयी. मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद सभी श्रमिकों को उनके घर भेज दिया गया और उनसे अपील की गयी कि वे होम क्वारेंटाइन में रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी उनसे अपील की गयी.

Undefined
स्पेशल ट्रेन से तेलंगाना से बोकारो पहुंचे 101 मजदूरों का प्रशासन ने ऐसे किया स्वागत 2

स्पेशल ट्रेन से रांची पहुंचे श्रमिकों में से बोकारो जिला के श्रमिकों को घर लाने के लिए जिला प्रशासन ने चार बस को सैनिटाइज कर रांची भेजा था. इन्हीं बसों में सभी श्रमिक पेटरवार आये. यहां बालिका मध्य विद्यालय में उनकी स्क्रीनिंग करने के बाद होम क्वारेंटाइन में रहने को कहा गया. श्रमिकों के फोन में आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड कराया गया. उन्हें इसके बारे में जानकारी भी दी गयी.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand : हिंदपीढ़ी की कोरोना संदिग्ध 12 साल की बच्ची की मौत, रिम्स पहुंचते ही तोड़ा दम

बालिका मध्य विद्यालय पेटरवार में सभी श्रमिकों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जांच करायी. सभी के हाथों पर होम क्वारेंटाइन की मुहर लगायी गयी. थर्मल स्कैनर से श्रमिकों का तापमान भी मापा गया.

भावुक हुए श्रमिक

बोकारो जिला में कदम रखते ही सभी श्रमिक भावुक हो गये. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बोकारो जिला प्रशासन का धन्यवाद किया. श्रमिकों को उनके घर भेजते समय सभी को राशन भी दिया गया.

कितने श्रमिक कहां गये

पेटरवार पहुंचे 101 श्रमिकों में 97 बोकारो जिला के थे. बाकी चार गिरिडीह जिला के डुमरी प्रखंड के थे. नावाडीह प्रखंड के 64, गोमिया के 15, पेटरवार के 3, कसमार के 2, चास के 5, चंद्रपुरा के 4, बेरमो के 4, जरीडीह के 1 व दो अन्य श्रमिकों को जिला प्रशासन ने उनके गांव भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें