बोकारो. झारखंड राज्य सब जूनियर व सीनियर जूडो प्रतियोगिता जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल नामकुम रांची में 28 व 29 दिसंबर को आयोजित हुआ था. जिसमें झारखंड के लगभग 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. बोकारो जूडो संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में बोकारो के विभिन्न स्कूलों और क्लबों के 93 जूडो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में बोकारो के जूडो खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 स्वर्ण पदक 13 रजत पदक और 18 कास्य पदक पर कब्जा जमाया. सब जूनियर की कैटेगरी में झारखंड में पहले स्थान पर रहा. वहीं सीनियर कैटेगरी में दूसरे स्थान पर रहा.
इन खिलाड़ियों को मिला पदक
प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में अनुष्का कुमारी,खुशी उपाध्याय,सक्षम कुमार,देव कुमार,अंशु कुमार,सत्यम केसरी, सुमित कुमार,गणेश कुमार,अर्पित टोप्पो, आदित्य कुमार,आकांक्षा कुमारी, समृद्धि, रिचा नंदा, नैंसी, संदीप कुमार, सतीनाथ चौधरी, अदिति सिंह, दीपशिखा, प्राची कुमारी, दीपक कुमार, नमन ऋषि, जतिन कुमार, सपना कुमारी, नंदिनी, प्रियांशु राज सिंह, प्रिंस, स्नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी,आशीष वर्मा,राहुल कुमार, प्रियांशी गौरव, प्रियदर्शनी, जैस्मिन, ओम आनंद, साक्षी सिंह शामिल है.करेंगे झारखंड का प्रतिनिधित्व
वही सब जूनियर और सीनियर दोनों प्रतियोगिताओं में 12 स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए चुने गए है. इसमें सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ी 18 से 21 जनवरी तक होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कंपलेक्स बालेवाडी, पुणे महाराष्ट्र में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं सीनियर कैटेगरी के बच्चे दिल्ली में 4 से 7 जनवरी को सीनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता केडी जादव इनडोर स्टेडियम, आइजी स्पोर्ट्स कंपलेक्स नयी दिल्ली में भाग लेंगे और इस सीनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में अपने-अपने कैटिगरी के पदक विजेता व टॉप 8 स्थान पाने वाले खिलाड़ी 38वे राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में झारखंड का प्रतिनिधित्व जूडो खेल में करेंगे. बोकारो के खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर बोकारो जूडो संघ के अध्यक्ष विनय आनंद व झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष केएन त्रिपाठी व सचिव परीक्षित तिवारी ने अपनी शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है