13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो पुलिस ने प्रिंस खान के पांच गुर्गे को किया गिरफ्तार, ज्वेलरी दुकान पर चलायी थी गोली

बोकारो पुलिस ने किया फुसरो गोलीकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में बिहार के गोलू सिंह पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बोकारो : बोकारो पुलिस ने एक महीने के अंदर दो ज्वेलरी की दुकान पर हुई फायरिंग का बुधवार को खुलासा कर दिया है. इस मामले में शामिल प्रिंस खान के पांच गुर्गों को बेरमो व धनबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार गुर्गों में धनबाद का बिट्टू सोनार, गोलू कुमार सिंह, पटना का छोटू कुमार सिंह, धनबाद का अरविंद सोनार, धनबाद का ऋतुराज कुमार शामिल है. बता दें कि पांचों आरोपियों ने जिले में एक महीने के भीतर दो गोलीकांड को अंजाम दिया था.

17 मई और 12 जून को ज्वेलरी दुकान पर चलायी थी गोली

सबसे पहले प्रिंस खान के गुर्गों ने 17 मई को फुसरो बाजार के मोती अलंकार नामक ज्वेलरी दुकान पर गोली चलायी थी. उसके बाद 12 जून को ज्ञान ज्वेलर्स दुकान पर फायरिंग की थी. इसके अलावा मेजर के नाम से व्हाट्सएप कॉल और वर्चुअल कॉल के माध्यम से धमकी थी. बाद में धमकी भरा मैसेज व वॉइस रिकॉर्डिंग भेजकर गोली मारने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की थी. यह जानकारी कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान कोयलांचल डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने पत्रकारों को दी. मौके पर एसपी बोकारो पूज्य प्रकाश, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, रांची एटीएस के डीएसपी नितिन खंडेलवाल, बोकारो साइबर सेल के इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह सहित टीम के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

एसआईटी व एटीएस टीम का गठन कर की गयी छापेमारी

प्रेस वार्ता में बताया गया कि दोनों गोलीकांड में बोकारो पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गयी. डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा की निगरानी में बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने एक एसआईटी व एटीएस टीम का गठन किया. इसके बाद दोनों टीम ने संयुक्त छापेमारी कर धनबाद, बोकारो व गिरिडीह जिला के कई थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से प्रिंस खान के नाम से जान मारने की धमकी देकर रंगदारी की उगाही करने व गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले वाले सभी पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान सभी अभियुक्तों ने दोनों गोलीकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली. फिलहाल पुलिस की टीम कई अन्य बिंदु पर भी जांच कर रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- पता

बिट्टू सोनार (उम्र 30 वर्ष) नावागढ़, सोनार टोला, मधुबन धनबाद
गोलु कुमार सिंह (उम्र 21 वर्ष) सुल्तानपुर, परवलपुर नालन्दा, बिहार (वर्तमान में नावागढ़ मोड मधुबन धनबाद – मामा घर)
छोटू कुमार सिंह (उम्र 25 वर्ष) एराई -शाहजहांपुर पटना (बिहार) (गोलु कुमार सिंह का चचेरा बहनोई)
अरविन्द सोनार उर्फ चिंटु (उम्र 26 वर्ष)- नावागढ़, सोनार टोला -मधुबन धनबाद
रितुराज कुमार उर्फ बाबू (उम्र 25 वर्ष) सोनारडीह भागाबस्ती धनबाद

इन सामानों की हुई बरामदगी

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पिस्तौल, एक मैगजीन सहित, दो गोली 7.65 केएफ अंकित, गोली कांड में प्रयुक्त टीवीएस राईडर के काला रंग का मोटरसाइकिल, घटना के समय पहना हुआ दो हेलमेट, छह मोबाइल फोन, नगदी 25,910 रुपया, घटना के दौरान इस्तेमाल किये गये शर्ट बरामद किया गया है.

छापामारी दल में कौन कौन लोग थे शामिल

छापामारी दल में चार टीम के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. इसमें बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, डीएसपी एटीएस रांची नितिन खण्डेलवाल, पुनि बेरमो अंचल नवल किशोर सिंह, पुनि सह थाना प्रभारी बेरमो अशोक कुमार, पुनि साईबर सेल बोकारो नवीन कुमार सिंह, पुनि एटीएस राँची अनिल कुमार तिवारी, थाना प्रभारी चन्द्रपुरा थाना पुअनि अमन कुमार, ओपी प्रभारी बोकारो झरिया ओपी पुअनि श्रीनिवास कुमार,

थाना प्रभारी दुग्धा थाना पुअनि मनीष कुमार, थाना प्रभारी नावाडीह थाना पुअनि रवि कुमार, ओपी प्रभारी गांधी नगर पुअनि पिन्दु महथा, प्रभारी जरीडीह थाना पुअनि अमित कुमार राय, प्रभारी गोमिया थाना पुअनि नित्यानंद भोक्ता, पुअनि विक्रांत कुमार, पुअनि अरूण कुमार, पुअनि सचिन रौशन, पुअनि विवेक कुमार पाण्डेय, पुअनि अभिषेक रंजन, पुअनि विकास कुमार विश्वकर्मा, तकनीकी शाखा दल, थाना मुंशी तारकेश्वर प्रसाद व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Also Read: बोकारो में दो भैंसों की मौत को लेकर पत्थरबाजी, पुलिसकर्मी समेत एक दर्जन लोग घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें