15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: रोजगार मेला में 48 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

BOKARO NEWS: बांधडीह स्कूल मैदान में लगा रोजगार मेला, 2000 युवक-युवतियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

जैनामोड़, अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से बुधवार को बांधडीह स्कूल मैदान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार आयोजन होने से यहां के बच्चों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया. स्थानीय नियोजकों सहित लगभग 16 कंपनियों की ओर से स्टाल लगाये गये थे. 2000 युवक-युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें 1306 अभ्यर्थियों के नाम शार्टलिस्ट किये गये. विभिन्न कंपनियों ने 48 स्थानीय युवक-युवतियों को रोजगार का ऑफर दिया. इससे पहले मेले का उद्घाटन उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, जिला के नियोजन पदाधिकारी बम बैजू सिन्हा, जरीडीह सीओ प्रणब ऋतुराज, बेरमो विधायक के निजी सचिव बिनोद महतो, प्रखंड पशु चिकित्सा संजय कुमार, बांधडीह उत्तरी मुखिया प्रतिनिधि बलराम तिवारी, राजेश सिंह, महेश शर्मा, विनय कुमार सिंह ने किया.

युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है : डीडीसी

डीडीसी श्री प्रसाद ने कहा कि रोजगार मेला के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रही है. जरीडीह सीओ ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां स्थानीय युवाओं को मौका मिलेगा, वहीं नियोजकों को भी अपने लिए बेहतर विकल्प तलाशने के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि शुरुआत बड़ी चीज होती है. छोटे मोटे अवसर भी बड़े मौके के रास्ते खोल देती है. स्थानीय युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए.

इन्हाेंने भी किया संबोधित

वहीं निजी सचिव बिनोद महतो ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा प्राइवेट कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय को मौका देने के प्रावधान का वास्तविक लाभ मिलेगा. साथ ही उन्होंने इसके लिए प्रखंड स्तर पर शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक करने पर उन्होंने राज्य सरकार को आभार व्यक्त किया. नियोजन पदाधिकारी बम बैजू ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने 10 से अधिक श्रम बल वाले निजी क्षेत्र की कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय को बहाल करने के संबंध में कानून बनाया है. इस लाभ उठा चाहिए. मौके पर रोजगार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अतिथियों के हाथों नियुक्ति पत्र भी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें