21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: अनियमित बिजली आपूर्ति से नाराज चीरा चास वासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Bokaro News: लोगों ने सामूहिक बैठक कर बनायी रणनीति, कहा : समस्या का स्थाई समाधान नहीं होने पर किया जायेगा धरना प्रदर्शन

चास, बोकारो के चीरा चास में अनियमित बिजली आपूर्ति से नाराज लोगों ने मंगलवार को बैठक की. अध्यक्षता पूर्व वार्ड पार्षद सुनील महतो ने की. श्री महतो के आवासीय कार्यालय में हुई सामूहिक बैठक में विभिन्न कॉलोनी के लोगों ने रणनीति बनाकर बिजली विभाग के विरोध आंदोलन करने की चेतावनी दी. कहा कि अनियमित आपूर्ति के कारण घरों के बिजली उपकरण खराब हो जाते हैं. कभी कभी स्थिति ऐसी हो जाती है की पानी का मोटर चलना मुश्किल हो जाता है. कहा कि अगर विभाग बिजली समस्या का जल्द से जल्द स्थाई समाधान नहीं करेगा, तो हम सभी चीरा चास वासी मजबूर होकर सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे साथ ही बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा. बैठक में के के गोस्वामी, एसके चौधरी, ललित कुमार वर्मा, एस के शर्मा, अनिमेष कुमार, पंकज कुमार, राजेश मोहन, सुरेश कुमार, पंकज तिवारी, शिवप्रसाद, एक के पाठक, एक के पंजियार, ए के सिंह, तुलसी महतो, भूषण कुमार, बबलू कुमार दास, सौरभ कुमार, शशिभूषण सिंह, नरेंद्र प्रसाद सिंह, कुमार राकेश, बीडी बाउरी, भीम सिंह, सौरभ सिंह , बी बालाजी, गुलाब कुमार महतो व अन्य उपस्थित थे. इस संबंध में चास बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि आंधी,पानी व साइक्लोन की वजह से आपूर्ति बाधित होती है, बाकी दिन सही रहती है. चीरा चास को और बेहतर बिजली आपूर्ति कराने को विभाग लगातार प्रयासरत है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें