धर्मनाथ कुमार, बोकारो, बोकारो में ठंड का असर दिखने लगा है. रात में ठंड से बचाने के लिए बोकारो के चास जोधाडीह मोड़ के हनुमान मंदिर के सामने स्थित पुरुषों के लिए व आइटीआइ मोड़ के नगर निगम भवन के सामने महिलाओं के लिए आश्रय गृह बनाया गया है. यहां पर चास नगर निगम की ओर से निर्धन, आश्रयहीन, बेसहारा और दूसरे स्थान से आने वाले के लिए गर्म और सुरक्षित स्थान का प्रबंध किया गया है. जहां जरूरतमंदों के लिए निशुल्क रहने और खाने की सुविधा है. प्रभात खबर की टीम ने मंगलवार की रात दोनों आश्रय गृह का जायजा लिया, जहां की व्यवस्था दुरुस्त मिली. आश्रय गृह के संरक्षक शिवचरण ने बताया कि यह आश्रय गृह प्रमुख रूप से पुरुषों के लिए है, जहां 15 बेड की सुविधा है और यहां जरूरतमंदों के लिए कंबल, मच्छरदानी और हीटर की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा आश्रय गृह में पानी के लिए साफ पानी और शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध है. ताकि दूरदराज से आए लोगों को रात बिताने में कठिनाई न हो, इसके लिए यह व्यवस्था की गयी है. शिवचरण ने बताया कि निगम कि ओर से नियमित तौर पर रेस्क्यू प्रोग्राम भी चलाए जाते हैं और ठंड में भटक रहे जरूरतमंदों को आश्रय गृह मे लाकर सुविधाएं प्रदान की जाती है. इसके अलावा आश्रय गृह भवन के बगल में मुख्यमंत्री दाल भात योजना केंद्र हैं. जहां सभी लोग पांच रुपये में भर पेट भोजन कर सकते हैं.
संतुष्ट है आश्रयघर से लोग
महिला आश्रय गृह में ठहरी युवती ने बताया कि जमशेदपुर से यहां पर आकर रूकी हैं. यहां रात ठंड से बचने के लिए बिछावन और कंबल की व्यवस्था है, जिसे वह संतुष्ट है. केयर टेकर नीतू देवी ने बताया कि यहां 20 बेड के साथ कंबल, चादर, तकिया, और पानी-बिजली की सुविधाएं उपलब्ध हैं. आश्रय गृह में ठहरने के लिए आमजनों को आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य है. जिसके जरिए वह आश्रय गृह की सुविधा ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है