चंदनकियारी, चंदनकियारी के सितानाला दामोदर नदी स्थित बिरसा पुल को पांच माह के बाद गुरुवार की देर शाम चालू कर दिया दिया. इसके बाद सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन शुरू हो गया. इससे राहगीरों व आम जनों को काफी राहत मिली. बता दें कि 21 मई को जर्जर पुल की मरम्मत के लिए अस्थाई रूप से बंद करने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया था. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जर्जर पुल की मरम्मत करायी जा रही थी. संवेदक द्वारा बोकारो जिला प्रशासन से मरम्मत कार्य के लिए आवागमन रोकने का अनुरोध किया गया था.आवागमन बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के तौर पर चंदनकियारी-जोधडीहमोड़-टेलमोचो पुल- महुदा मोड़- धनबाद बैंक मोड़ से धनबाद तक इस्तेमाल किया जा रहा था.
कसमार में 9.10 करोड़ की लागत से बनेगी सात नयी सड़क
कसमार, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कसमार प्रखंड में 9.10 करोड़ रुपये की लागत से पथ निर्माण की सात योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें मुख्य रूप से मुरहूलसुदी पंचायत में पिरगुल से कोतोगाड़ा तक 2.1 किमी पथ निर्माण, टांगटोना पंचायत में बगियारी मोड़ से दुर्गापुर तक, इसी पंचायत के जामकुदर से बगियारी तक, टांगटोना में जामकुदर से तेलियाडीह तक, मंजूरा पंचायत में मंजूरा से झरमूंगा तक, बरइकला पंचायत में बरइकला से चैनपुर तथा बरइकला से करकट्टाखुर्द तक पथ निर्माण योजना शामिल है. डॉ लंबोदर ने कहा कि जो काम पिछले पांच-छह दशक में नहीं हुए, वह पिछले पांच वर्षों में कर दिखाया. प्राथमिकता के साथ गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. सड़क और पुल-पुलिया के मामले में भी ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. मौके पर विधायक की पत्नी कौशल्या देवी, आजसू के जिला प्रवक्ता उमेश कुमार जायसवाल, प्रखंड अध्यक्ष महेंद्रनाथ महतो, सचिव उमेश कुमार महतो, मुखिया सरिता देवी, पंसस हेमंती देवी, मनोज कुमार महतो, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता निहार रंजन, डॉ जीतलाल महतो, रतन महतो, लालजी महतो, दीपक पुनुरिआर, कपिलेश्वर महतो, मुरलीधर महतो, सुभाष कालिंदी, संजय जायसवाल, रुपेश कुमार महतो, जीतेश भट्टाचार्य, पिंटू महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है