24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: धनतेरस पर बोकारो-चास का बाजार रहा गुलजार, 300 से अधिक करोड़ का हुआ कारोबार

BOKARO NEWS: सुबह से रात तक रही चहल-पहल, उमड़ी खरीदारों की भीड़, दुकानदारों के खिले चेहरे, सुबह से ही दुकानों और शोरूम में होनी लगी थी सामान व वाहनों की डिलीवरी, सर्राफा, वाहन, बर्तऩ, इलेक्ट्रॉनिक्स, लक्ष्मी-गणेश व कुबेर की मूर्तियों की खूब बिक्री हुई

धर्मनाथ, बोकारो, धनतेरस पर मंगलवार को बोकारो व चासवासी पूरे फेस्टिव मूड में दिखे. लोगों ने जमकर खरीदारी की. पूर्वाह्न 11 बजे से ही बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गयी. शाम होते-होते बाजार-दुकानों में भीड़ बढ़ गयी. शहर के प्रमुख बाजार सेक्टर चार सिटी सेंटर, दूंदीबाद बाजार, चास, सेक्टर नौ बी, सेक्टर एक राम मंदिर मार्केट, कुर्मीडीह सहित अन्य मार्केटों में मेले जैसा नजारा था. लोगों ने देर रात तक बाइक, कार, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, फर्नीचर, घर, ज्वेलरी, झाडू, कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप, कपड़ा, मिठाई, साइकिल, सिलाई मशीन, नमक सहित अन्य चीजों की खरीदारी की. व्यापारियों के मुताबिक करीब 300 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है. बाजारों में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किये गये थे.

कोई शुभ मुहूर्त में बुकिंग कराने में लगा था, तो किसी को डिलीवरी लेनी थी…

शहर का ऐसा कोई बाजार या दुकान नहीं थी, जहां लोगों की भीड़ नहीं थी. ग्राहकों को लुभाने के लिए सभी सेक्टरों में उपहार, लक्की ड्रॉ कूपन, छूट के साथ कई अन्य ऑफर भी दिये गये, जिसका लोगों ने पूरा फायदा उठाया, कई सेक्टरों में पहले से ही लोगों के द्वारा बुकिंग करा ली गयी थी, जिसको आज सिर्फ लेने के लिए पहुंचे थे. वहीं कई धनतेरस के शुभ मुहूर्त में बुकिंग कराने में लगा था. इसके अलावा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान को दुकानदारों द्वारा देर रात में ग्राहकों के घरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभायी गयी. हर किसी ने झाडू से खरीदारी की शुरुआत की. इसके साथ बर्तन, लक्ष्मी-गणेश व कुबेर की मूर्तियों की खूब बिक्री हुई. देर रात तक बाजार खरीदारों से गुलजार रहा.

ऑफरों ने बाजार में फूंक दी जान

धनतेरस पर विभिन्न सेक्टरों में कंपनियों और डीलरों की ओर से दिये गये ऑफर ने बाजार में जान फूंक दी. ज्वेलरी में मेकिंग चार्ज से लेकर बाजार में सस्ता गोल्ड रेट, ऑटोमोबाइल में कंज्यूमर ऑफर, कॉरपोरेट ऑफर, कम ब्याज दर के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस दिया गया. इसके अलावा जीरो डाउन पेमेंट, नो कोस्ट इएमआइ का ऑफर भी मिला. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक बाजार में हर खरीदारी पर निश्चित उपहार से लेकर कई ऑफर दिये गये.

हल्के सोने व डायमंड की ज्वेलरी की ज्यादा डिमांड

धनतेरस पर सबसे ज्यादा भीड़ ज्वेलरी की दुकानों में देखी गयी. लोगों द्वारा अपनी जरूरत के अनुसार ज्वेलरी की खरीदारी की गयी. दुकानदारों के अनुसार, लोगों द्वारा इस बार हल्के सोने व डायमंड की ज्वेलरी की खरीदारी अधिक की गयी. इसके साथ ही चांदी व सोने के सिक्के भी काफी बिके. इसके साथ ही लक्ष्मी व गणेश की मूर्ति की बिक्री भी हुई. आभूषण दुकानों में नयी-नयी डिजाइन की ज्वेलरी उपलब्ध थी.

ऑटोमोबाइल सेक्टर रहा बूम पर

सभी कार कंपनियों की करीब 120 से ज्यादा छोटी-बड़ी कारों की सेल हुई, वहीं सभी टू-व्हीलर्स कंपनियों की एक हजार से अधिक बाइक और स्कूटी की बिक्री धनतेरस पर हुई. इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की मांग भी थी. बाजार पिछले वर्ष की तुलना अच्छा रहा. इस बार दो पहिया वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत और चार पहिया की बिक्री 20 प्रतिशत ज्यादा हुई.

झूमा इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार

धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी गुलजार रहा. एलइडी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, एसी, लैपटॉप आदि सामग्री की खरीदारी को लेकर दुकानों में भीड़ रही. भीड़ के कारण घंटों खड़े रहकर लोगों ने सामग्री की खरीदारी की. इलेक्ट्रॉनिक सामग्री में कारोबार का अनुमान है.

स्टील व कांसे के बर्तन की हुई खरीदारी

धनतेरस के दिन सुबह से बर्तन की दुकानों में लोगों की भीड़ लगी हुई थी. स्टील के बर्तन की भी बिक्री सबसे ज्यादा थी. दूंदीबाद बर्तन विक्रेताओं ने बताया कि स्टील के बर्तन की डिमांड सबसे ज्यादा थी. इसके साथ ही तांबा, पीतल व कांसे के डिजाइनदार बर्तन की भी मांग अधिक थी. दुकानदारों के अनुसार, इस बार बर्तन का करोबार करोड़ में हुआ.

झाडू का कारोबार रहा अच्छा

धनतेरस में झाडू की खरीदारी को शुभ माना जाता है. इसको लेकर सुबह से लगभग हर कोई अपने हाथों में झाडू लेकर जाते दिखे. धनतेरस के दिन 50 से लेकर 150 रुपये तक के झाडू की बिक्री हुई. अधिकतर लोग फूल झाडू खरीदते देखे गये. झाडू विक्रेताओं के अनुसार, इस बार झाडू का बाजार अच्छा रहा. इस साल लगभग 20 लाख से अधिक का कारोबार हुआ.

मोबाइल दुकानों में रही भीड़

धनतेरस व दीपावली को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स की दुकानों में सुबह से ही भीड़ देखी गयी. सबसे ज्यादा मोबाइल की बिक्री हुई. दुकानदारों के अनुसार, अच्छा कारोबार हुआ है.

पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी

धनतेरस की खरीदारी के साथ लोगों ने दीपावली की पूजन सामग्री की भी खूब खरीदारी की. दीया, करंज तेल, लक्ष्मी- गणेश की मूर्ति आदि की खूब बिक्री हुई. कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, जयपुर, बनारस आदि जगहों से लायी गयी मिट्टी की मूर्तियों की डिमांड रही. साथ ही करंज तेल, धान की बाली, मिट्टी के खिलौने, चीनी की मिठाई, घरौंदा, गुल्लक से बाजार सजा रहा. बाजार में दीये और मिट्टी के खिलौने की मांग काफी रही. डिजाइनर दीया भी सबको लुभा रहे हैं. मिट्टी के खिलौने से लेकर घरौंदा, ग्वालिन की भी बिक्री हो रही है. मिट्टी के खिलौनों में बेलन चौकी, कढ़ाई, चूल्हा, सिलवट, तवा, चम्मच की बिक्री हुई.

जाम से लोगों को हुई परेशानी

बाजार सजने के कारण लोगों को जाम से परेशानी हुई. सबसे अधिक परेशानी सेक्टर-04 सिटी सेंटर, दूंदीबाद बाजार, चास बाइपास, चास पुराना बाजार, चास साहू मार्केट आदि जगहों पर लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें