25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro news: बोकारो स्टील प्लांट को कर्मियों के सृजनात्मक प्रयासों की बदौलत मिले कई सम्मान

Bokaro news: प्रभात खबर से बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने की विशेष बातचीत, कहा : प्लांट के उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाने में अधिकारी व कर्मी निभा रहे अहम भूमिका

बोकारो, बीएसएल कर्मियों के सृजनात्मक प्रयासों की बदौलत बोकारो इस्पात समूह को राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान मिले हैं. प्लांट के उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाने में टीम बीएसएल, जिसमें अधिकारी व कर्मी दोनों शामिल है, महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. बीएसएल को पर्यावरण सस्टेनेबिलिटी श्रेणी में कई पुरस्कार प्राप्त हुए, जिनमें 14वां एक्सीड ग्रीन फ्यूचर अवार्ड 2023 में प्लेटिनम अवार्ड, इएचएस लीडरशिप श्रेणी में ग्रीनटेक इंटरनेशनल इएचएस लीडरशिप अवार्ड-2024, पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्टता के लिए 23वां ग्रीनटेक एनवायरमेंट अवार्ड, 17वां आइसीसी एनवायरमेंटल एक्सीलेंस प्लेटिनम अवार्ड व सर्वोच्च फाइव स्टार श्रेणी में कलिंगा पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार प्रमुख हैं. ये बातें बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत के दौरान कही.

श्री तिवारी ने बीएसएल को मिले पुरस्कारों की चर्चा की. श्री तिवारी ने बताया कि सेफ्टी इनोवेटिव प्रेक्टिसेज अवार्ड, सीआइआइ (पूर्वी क्षेत्र) प्रोडक्टिविटी अवार्ड व बीजिंग में आयोजित आइसीक्यूसीसी-23 में गोल्ड अवार्ड भी बोकारो इस्पात संयंत्र को गत वर्ष प्राप्त हुए. इसी कड़ी में अभी हाल ही में झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के गुआ ओर माइंस को प्लेटिनम कैटेगरी में व मनोहरपुर, किरीबुरु व मेघाहाताबुरु ओर माइंस को गोल्ड कैटेगरी में कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त हुआ. जीतपुर कोलियरी की टीम को भी कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड से नवाज़ा गया.

राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 जीता

श्री तिवारी ने कहा कि कोयंबटूर में क्यूसीएफआइ की ओर से आयोजित कार्यस्थल प्रबंधन की 5-एस प्रणाली पर राष्ट्रीय सम्मेलन में भी बोकारो स्टील की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. बीएसएल की दो टीमों ने इस स्पर्धा में पार-एक्सीलेंस और तीन टीमों ने एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त किये. इधर, कोलकाता में आयोजित माइंस सेफ्टी अवार्ड्स 2024 में मेटल, ओपन कास्ट, मीडियम कैटेगरी माइंस में गुआ ओर माइंस ने प्रथम पुरस्कार जीतने का गौरव प्राप्त किया. सेल फुटबॉल अकादमी के कैडेटों के नेतृत्व में बीएसएल 2 एचएस सेक्टर- II/D ने राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 जीतकर बोकारो स्टील व शहर को गौरवान्वित किया. उत्पादन के साथ खेलकूद के क्षेत्र में कई पुरस्कार बीएसएल को मिले.

समृद्धि-2023 बिजनेस एंड मैनेजमेंट क्विज के ग्रैंड फिनाले में प्रथम पुरस्कार

श्री तिवारी ने बताया कि बीएसएल की युवा महिला अधिकारियों की एक टीम ने समृद्धि-2023 बिजनेस एंड मैनेजमेंट क्विज के ग्रैंड फिनाले में प्रथम पुरस्कार जीता. इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस, खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए सामुदायिक कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबल माइनिंग के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सेल-बीएसएल की मेघाहातुबुरू आयरन ओर माइंस को फाइव स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है. बीएसएल ने 10वें नेशनल अवार्ड फॉर मैन्युफैक्चरिंग कॉम्पिटिटिवनेस (2023-24) में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया. स्कोप बिजनेस क्विज बोनान्ज़ा, टाटा क्रूसिबल बिजनेस क्विज जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में भी बीएसएल की टीमों ने पुरस्कार जीते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें