23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: जूनियर राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता के लिए बोकारो की टीम घोषित

BOKARO NEWS: कोडरमा में तीन नवंबर से शुरू होगी तीन दिवसीय प्रतियोगिता, बालक व बालिका वर्ग दोनों की टीम हुई रवाना

बोकारो, कोडरमा में तीन नवंबर से होने वाले तीन दिवसीय 18 वीं जूनियर राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालक व बालिका टीम की घोषणा कर दी गयी है. शनिवार को ये जानकारी बोकारो जिला खो खो संघ के महासचिव सुनीत कुमार मल्लिक ने दी. बताया कि बालक वर्ग में निखिल कुमार, हर्ष कुमार, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, आयुष कुमार, पीयूष कुमार, रोहित कुमार, मनीष कुमार, अजय कुमार, मनीष जॉनको, सुबोध कुमार, अमन कुमार, रोहित कुमार गोराय, कोच -प्रेमानंद कुमार, मैनेजर -आकाश कुमार व फिजियोथेरेपिस्ट -राहुल कुमार शामिल हैं. बालिका वर्ग में राधिका कुमारी, मुस्कान गॉडसारा, आरती कुमारी, तनु कुमारी, अवनि कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, सुहानी कुमारी, पूनम कुमारी, गौरी कुमारी, भारती कुमारी, खुशी कुमारी, शिवानी कुमारी, आयुषी कुमारी, रानी कुमारी, नेहा कुमारी, कोच -राधिका कुमारी, मैनेजर -पूजा कुमारी शामिल हैं. श्री मल्लिक ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दोनों ही टीमों को शनिवार को संघ के संरक्षक कुमार अमरदीप ने कोडरमा के लिए रवाना किया. मौके पर उपाध्यक्ष योगो पूर्ति, अनिल प्रसाद, उदय प्रताप सिंह, संजय कुमार,अमित कुमार पांडे, सरोज कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे. वहीं मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल की टीम शनिवार को 18वीं जूनियर झारखंड राज्य खोखो चैंपियनशिप के लिए झुमरी तिलैया रवाना हुई. प्रतियोगिता तीन से पांच नवंबर तक होगी. बोकारो जिला टीम में स्कूल की सुहानी कुमारी, पूनम कुमारी, आयुष कुमार व सुहनी कुमारी शामिल हैं. अध्यक्ष हरि मोहन झा, सचिव प्रमोद कुमार झा, प्राचार्य अशोक पाठक ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें