बोकारो, किताब ज्ञान का सबसे अच्छा स्रोत हैं. अगर किसी से दोस्ती करनी हो तो किताब से करें. बच्चे अगर सिलेबस की किताबों के अलावा अन्य ज्ञानपरक पुस्तक पढ़ें तो, यह उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण व सहायक साबित हो सकता है. ये बातें बोकारो के जिला व सत्र न्यायाधीश तृतीय सह पोक्सो अधिनियम के विशेष न्यायाधीश देवेश कुमार त्रिपाठी ने कही. श्री त्रिपाठी गुरुवार को डीपीएस बोकारो में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से आयोजित झारखंड के प्रथम विद्यालय स्तरीय पुस्तक मेला के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
न्यायाधीश श्री त्रिपाठी ने कहा कि किताब पढ़ने की आदत बच्चों को विकसित करनी चाहिए, जिससे कि बच्चे आसपास, समाज, देश-विदेश, जीवन की पेशेवर यात्रा, जीवन के लक्ष्य व अन्य परिदृश्यों से भली-भांति अवगत हो सकें. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने बच्चों में पुस्तक पढ़ने की आदत डालने पर जोर दिया. डॉ गंगवार ने जीवन की सफलता में किताबों की भूमिका को अग्रणी बताया. मेला में 3000 से अधिक पुस्तकों का संग्रहण है. देश-विदेश के नामचीन लेखकों के पुस्तक के साथ ज्ञानपरक, मनोरंजक व गतिविधि आधारित किताब मौजूद है.चिन्मय विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित
बोकारो, चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच में गुरुवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्लास प्रेप से प्रथम के 90 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. बच्चों ने सोशल मीडिया फेसबुक, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम, इमेल, एक्स, यू-ट्यूब का रूप धर इसके प्रभाव को इंगित किया. वहीं डॉक्टर, इंजीनियर , टीचर, दुकानदार, ड्राइवर, नर्स, पुलिस का रूप धर सामाजिकता के बारे में बताया. रिंकी पांडेय व श्रेया टैंक ने निर्णायक की भूमिका निभायी. सचिव महेश त्रिपाठी, अकादमिक प्रभारी सोमा झा, रश्मि शुक्ला, नेहा अवतार, मधुमिता, प्रीति सिंह, नेहा सिंह, सुनैना पाठक, मीनाक्षी, सुदीप्ता मंडल व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है