बोकारो, 24 जनवरी को सेल का स्थापना दिवस है. इसके यादगार बनाने की तैयारी बोकारो स्टील प्लांट ने की है. सुबह 7:30 बजे सर्वप्रथम हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चे, शहर के स्वयंसेवी संस्थान, सामाजिक संस्थाएं और बड़ी संख्या में जनसामान्य की भागीदारी होगी. निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक और अन्य अधिकारी भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से लोगों का उत्साहवर्धन करेंगे.
बता दें कि बीएसएल की विशेष पहल हैप्पी स्ट्रीट द्वारा इस्पात नगरी में सकारात्मकता, स्वास्थ्य, और खुशहाली को बढ़ावा देने की मुहिम में नगरवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया.बोकारो के स्थानीय कलाकार भी देंगे अपनी प्रस्तुति
24 जनवरी को शाम में सेल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बोकारो क्लब -05 के सिनेमा एरिना में संगीत संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा. कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा कई मनोरंजक प्रस्तुतियां दी जायेंगी, जिनमें नृत्य, संगीत और अन्य प्रस्तुतियां शामिल होंगी. इस सांस्कृतिक संध्या में बोकारो के स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा, जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. सभी सेल कर्मी व उनके परिवार के सदस्य को सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगीत संध्या में आमंत्रित किया गया हैं. यह आयोजन न केवल महारत्न सेल के स्थापना दिवस की ख़ुशी को साझा करने का एक अवसर होगा, बल्कि इसे एक यादगार अनुभव बनाने का प्रयास भी होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है