चंदनकियारी, झारखंड के मुख्यमंत्री मंगलवार को चंदनकियारी प्रखंड के चंडीपुर मैदान में आयेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिले प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सभास्थल पर एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता, डीएसओ शालिनी खालको, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह, चंदनकियारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, सीओ रवि कुमार आनंद के अलावा अन्य पदाधिकारी की निगरानी में सीएम स्वागत करेंगे. कार्यक्रम को लेकर विधि व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के अलावा जिले से अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है. जानकारी के अनुसार सीएम द्वारा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जोगा. उक्त सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत सरकार के अन्य मंत्री व माननीय शामिल होंगे. मुख्यमंत्री कार्यक्रम में बोकारो-रामगढ़-हजारीबाग जिला से संबंधित 1240 करोड़ 57 लाख की 50 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसमें 36 करोड़ 46 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व 1204 करोड़ 11 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं. उद्घाटन-शिलान्यास में मुख्य रूप से बोकारो जिला अंतर्गत 500 बेड का मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल, तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया में 50 मेगावाट का सोलर पावर स्टेशन का शिलान्यास, रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू में रेल ओवर ब्रिज का शिलान्यास शामिल है. वहीं, हजारीबाग जिला अंतर्गत नगर निगम भवन एवं 5000 मिलियन टम (क्षमता) कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन और झील के सौदर्यीकरण का शिलान्यास आदि शामिल हैं. आदिवासी समुदाय सीएम का स्वागत करेंगे. कुम्हिरधोवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व मासस के पूर्व नेता मंगल मुर्मू के नेतृत्व में बाजे गाजे के साथ सभास्थल पर पंहुचकर सीएम का स्वागत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है