बोकारो, बोकारो के पहले अत्याधुनिक टाउन हाल का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को ललपनिया से ऑनलाइन उद्घाटन किया. बोकारो शहर (कैंप टू) में चास नगर निगम अंतर्गत राज्य निधि से स्वीकृत टाउन हॉल बना है. नवनिर्मित नगर भवन को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित किया गया हैं. इस भवन से बोकारो शहर में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न बैठक, सार्वजनिक सभाओं के आयोजन में सहूलियत होगी. साथ-साथ आमजनों को कला संस्कृति, मंच प्रदर्शन व त्योहार संबंधित आयोजन करने में सहूलियत होगी. कलात्मक हुनर को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. नगर भवन के निर्माण में कुल 24.46 करोड़ रुपये व्यय किया गया है. कुल निर्माण क्षेत्र 71.775 वर्गफुट है. इसमें बहुउद्देशीय हॉल – 01 (क्षमता 120), बहुउद्देशीय गतिविधियों के लिए खुला स्थान – 1000 क्षमता, मीटिंग हॉल – 01 (क्षमता -50), वीआइपी वेटिंग लाउंज – 02, एग्जीक्यूटिव रूम-8, वीवीआइपी सुइट्स -2, भोजन क्षेत्र/ पैंट्री, पुरुषों, महिलाओं और विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए शौचालय की सुविधा, वाहन पार्किंग (चार पहिया वाहन -70 व दो पहिया वाहनों 120 संख्या) की सुविधा है. यहां समाज के हर वर्ग को अपने हुनर को संवारने के उचित अवसर मिलेगा. टाउन हाल को लेकर बोकारो वासी काफी उत्साहित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है