21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलिंपियाड में एआरएस पब्लिक स्कूल के बच्चों का बेहतर प्रदर्शन

Bokaro News : समारोह आयाेजित कर सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित, ओलिंपियाड में पहली कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा के 65 विद्यार्थी हुए थे शामिल

बोकारो, एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलिंपियाड-2024 में शानदार प्रदर्शन करने पर विद्यार्थियों को प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने सम्मानित किया. बता दें कि ओलिंपियाड में पहली कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा के 65 विद्यार्थी शामिल हुए थे.

इसमें स्वर्ण पदक अभय गुप्ता कक्षा तीन, शाकिर नादिन कक्षा चार, प्रिया कुमारी कक्षा सात, नमन गुप्ता कक्षा 10, रजत पदक में सुनिधि सिंह, कक्षा दो, अभिषेक कुमार, कक्षा दो, देव कुमार, कक्षा सात, निशि कुमारी, कक्षा चार, कांस्य पदक में स्नेहा कुमार कक्षा वन, रिया कुमारी कक्षा पांच ने हासिल किया. निदेशक रामलखन यादव ने कहा कि स्कूल के बच्चों ने हर मंच पर अपना परचम लहराया है. मौके पर उप प्राचार्य सुमनकांत ठाकुर, सरिता झा, अन्नपूर्णा पाठक, पंकज कुमार, शशि श्रीवास्तव, कविता कुमारी, पूनम कुमारी, उमा सिन्हा, सुरुचि सिंह आदि शिक्षकगण मौजूद थे. बता दें कि यह प्रतियोगिता हिंदी ओलिंपियाड फेडरेशन की ओर से आयोजित की गयी थी.

डीएवी पब्लिक स्कूल में आशीर्वाद समारोह का आयोजन

बोकारो, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की सफलता के शुक्रवार को लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत हवन-पूजन से हुई, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने आहूति डालकर अपने उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान शिक्षकों ने मंत्रोच्चार के साथ पुष्पवर्षा करते हुए छात्रों को आशीर्वाद दिया. प्राचार्य सर्बेंदु शेखर कर ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर मार्गदर्शन दिया और विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया. वरिष्ठ शिक्षक एवं चीफ को-ऑर्डिनेटर एलके सिन्हा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें