बोकारो, समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने जिला खनन टास्क फोर्स समिति (डीएमटीएफ) की बैठक की. अपर समाहर्ता ने ने अनुमंडल पदाधिकारियों को निगरानी करते हुए अंचल स्तर पर अभियान चलाकर अवैध खनन-परिवाहन पर प्रभावी अंकुश लगाने की बात कही. साथ ही इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने को कहा. एसी ने पत्थर खनन क्षेत्र व क्रशर मिल का औचक निरीक्षण करते हुए लीज क्षेत्र की मापी व अन्य नियमों का जांच करने को कहा. अगली बैठक में यह समीक्षा होगी कि अंचल स्तरीय व अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स की ओर से कितनी छापेमारी व कार्रवाई की गयी है.
डीएमओ ने दी जानकारी
एसी ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार जानकारी ली. जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) रवि कुमार ने क्रमवार अनुपालन की जानकारी दी. डीएमओ ने कहा कि बालू, पत्थर, कोयला खनिज के कुल 86 वाहनों को जब्त, 11 के विरुद्ध प्राथमिकी व 4.90 लाख जुर्माना वसूली की गयी है.
डीएमओ ने टास्क फोर्स के सदस्य को सरकार के स्तर से दिये गये निर्देश व जिला के खनन क्षेत्र, बालू घाट, क्रशर आदि के संबंध में जानकारी दी. डीएमओ ने कोल कंपनियों को नॉन ऑपरेशनल कोल ब्लॉक व खनन पट्टा से संबंधित प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करने को कहा, ताकि डेड रेंट व सरफेस रेंट निर्धारित किया जा सके. डीएमओ ने कहा कि ऐसा नहीं होने पर विभाग पूरे लीज क्षेत्र का सरफेस रेंट निर्धारित कर भुगतान के लिए कार्रवाई करेगी. वहीं, कंपनियों को क्षेत्र अंतर्गत रैट होल माइनिंग को बंद करने का अभियान चलाने को कहा.अधिग्रहित क्षेत्र में किसी तरह का अवैध खनन व परिवहन नहीं हो
एसी ने क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (एआरएम) आद्रा मंडल विनीत कुमार व सीसीएल प्रबंधन के पदाधिकारियों को भी सुनिश्चित करने को कहा. एसी श्री अंसारी ने कहा कि अधिग्रहित क्षेत्र में किसी तरह का अवैध खनन व परिवहन नहीं हो. ऐसे मामलों को लेकर प्रबंधन स्वयं ठोस व्यवस्था करें, साथ ही प्रशासन को भी इससे अवगत कराये.ये थे मौजूद,
मौके पर सहायक वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप शिंदे, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ वीएन सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी अंचलाधिकारी, विभिन्न कोयला कंपनियों के स्थानीय महाप्रबंधक, धनबाद व आद्रा रेल मंडल के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है