बोकारो, राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर सदर अस्पताल ब्लड सेंटर में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉ एचके मिश्र ने रक्तदाताओं को रक्तदान करने की शपथ दिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. डॉ मिश्र ने कहा कि रक्तदान करने वाले जीवन का महत्व समझते है. न केवल जरूरतमंद की जान बचाते है. बल्कि परिवार को पीढ़ियों तक जीने का मार्ग प्रशस्त करते है. हर रक्तदाता असल जीवन के हीरो है. उनका सम्मान करना हर नागरिक का दायित्व है. ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ मैथिली ठाकुर ने कहा कि रक्तदाताओं के बदौलत ही ब्लड बैंक कार्य कर पा रहा है. वर्ष 2023-24 में रक्तदान शिविर लगानवाले संस्थाओं को सम्मानित किया गया. साथ ही सदर ब्लड सेंटर में नियमित रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मान प्रदान किया गया. ब्लड शेयर एन यू, झारखंड हेल्थ केयर, रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन कपल्स, दी बोकारो मॉल, रिलायंस जियो, टाटा एआईए, बैंक ऑफ इंडिया, मोर्निंग क्लब, अनुराग एचपी गैस, महेंद्रा फाइनांस, आरएसएस महानगर बोकारो आदि संस्था को सम्मान प्रदान किया गया. मौके पर डॉ जफरुल्लाह, डॉ सेलिना टुडू, डॉ निकेत चौधरी, अनुपम कुमार सौरव, धनंजय कुमार, संजय बाउरी, अविनाश कुमार, आयुष सिंह, अजय डे, शोभा रानी, अभिषेक कुमार सिंह, सुमित शर्मा, राजू पांडे, प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है