16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : कृषि के साथ मत्स्य पालन भी करें किसान : मेनका

Bokaro News : मत्स्य विभाग ने किया मत्स्य पालन को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन दी गयी कई जानकारियां

बोकारो, जिला मत्स्य कार्यालय परिसर में मत्स्य किसान प्रशिक्षण केंद्र बोकारो की ओर से बुधवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. उद्देश्य जिला के मत्स्य किसानों को अधिक से अधिक मत्स्य पालन से जोड़ना व उक्त किसानों को स्पर्म उपलब्ध कराया जाना था. मुख्य अतिथि डीपीएलआर मेनका ने कार्यक्रम की शुरुआत की. निदेशक डीपीएलआर मेनका ने कहा कि मत्स्य पालन कृषि कार्य की तरह ही है. कृषि के साथ किसान मत्स्य पालन भी करें. मत्स्य पालन से रोजगार बढ़ाए. मछली पालन में किसान आपस में प्रतियोगिता करें, ताकि इसमें और बढ़ावा मिल सके. कार्यशाला में बतायी गयी बात को ध्यान से सुनकर क्षेत्र में लागू करना हे. मत्स्य किसानों का उत्पादन कैसे बढ़े, इसपर ज्यादा से ज्यादा जानकारी लीजिए.

ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य पालन कर आर्थिक स्थिति में सुधार लायें

उपनिदेशक मत्स्य विभाग रांची संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार की ओर से मत्स्य पालन के लिए कई अवसर देकर योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य पालन कर आर्थिक स्थिति में सुधार लायें. मत्स्य विभाग से जुड़कर अन्य लोगों को भी जोड़कर लाभ दिलाए. आमदनी भी बढ़ाएं.

कृषकों को दिये जा रहे कई लाभ

जिला मत्स्य पदाधिकारी पी भार्गवी ने कहा कि मत्स्य विभाग की ओर से कृषकों को कई प्रकार के लाभ देकर मत्स्य पालन से जोड़ने का प्रयास जारी है. ताकि, ग्रामीण क्षेत्र में बने जलाश्यों का उपयोग सही ढंग से हो सके. उन्होंने उपस्थित लाभुकों को जल संचय के प्रति भी जागरूक किया ताकि भू- गर्भ जलस्तर बढे. तालाबों में भी सालों भर पानी ठहरे, जिससे मत्स्य पालन में बढ़ोतरी हो. उन्होंने पहली बार मछली पालन करने वाले किसानों से कहा कि मछली पालन करने से पूर्व प्रशिक्षण जरूर प्राप्त कर लें, ताकि किसी भी किसान को उत्पादन करने के कठिनाई नहीं हो.

ये थे मौजूद

,

मौके पर उपनिदेशक मत्स्य विभाग रांची प्रशांत कुमार दीपक, पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज मनी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी अंजली रॉय, डीडीएम नाबार्ड फिलमोन बिलुंग, जिला मत्स्य पालन विस्तार पदाधिकारी रजनी गुप्ता समेत सभी प्रखंड के मत्स्य बीज उत्पादक सहित मत्स्य किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें