24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: राज्य स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता में गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल चास की टीम प्रथम

BOKARO NEWS: गिरिडीह में आयोजित हुई थी प्रतियाेगिता, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में शामिल होने ओडिशा जायेगी टीम

बोकारो, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल चास की टीम राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में शामिल होने उड़ीसा जायेगी. जीजीपीएस चास की टीम राज्य स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही. भारत विकास परिषद उत्तर शाखा के तत्वाधान में गिरिडीह में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 अक्तूबर को हुई थी. इसमें पूरे झारखंड राज्य से चयनित कुल आठ विद्यालयों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसमें 24 देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में जीजीपीएस-चास को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. टीम में संध्या कवंर, माही कुमारी, स्वाति कुमारी, अनुष्का कुमारी, आरूषी कुमारी, आयुष्मान, रोनित उपाध्याय, शंकर मिश्रा, व शार्य कुमार शामिल है. टीम के साथ शिक्षिका पूनम सिंह, पुष्पा सिंह व निशा कुमारी गयी थी. मंगलवार को स्कूल के अध्यक्ष तरसेम सिंह व प्राचार्य अभिषेक कुमार ने विजेता टीम व शिक्षिकाओं को बधाई दी. टीम के प्रशिक्षक अभिषेक चौधरी व रंजीत कुमार को भी सम्मानित किया गया. एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-चार एफ दूसरे स्थान पर रही. मंगलवार को स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन कर टीम को सम्मानित किया गया. प्राचार्य फादर डॉ जोशी वर्गीस, उप प्राचार्या राखी बनर्जी, शैक्षणिक निदेशक जार्ज जोसफ, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी, श्याम कुमार दास, अश्विनी कुमार व राजश्री ने बच्चों को बधाई दी.

जीजीपीएस बोकारो में कला-शिल्प व विज्ञान प्रदर्शनी लगी

बोकारो, सेक्टर पांच स्थित जीजीपीएस स्कूल में मंगलवार को कला-शिल्प व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएसएल टीए सीजीएम कुंदन कुमार ने किया. प्रदर्शनी में विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट व मॉडल लगाया गया था. बाइनोमियल थ्योरम, स्टोन आर्ट, लीफ आर्ट, मंडला आर्ट, एग्रीकल्चर इंप्लीमेंटेशनए रेस्पिरेशन यूरिनरी सिस्टम, हैंड स्केलेटन, ए ग्लिंपसेस आफ ट्रेंकुल ब्यूटी, स्क्वायर एंड क्यूब मशीनए फ्रेंच सोसायटी आदि प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. जीजीइएस अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव एसपी सिंह ने प्रदर्शनी की सराहना की. प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने अतिथियों का स्वागत किया. निर्णायक मंडली में जीजीइएसटीसी कांड्रा के एपी बर्नवाल, डॉ दीपक कुमार, डॉ मनोजित डे में शामिल थे. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें