चास, चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार के निर्देश पर आगामी पर्व के मद्देनजर शनिवार को निगम क्षेत्र के विभिन्न बाजार में खाद्य निरीक्षक के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. खाद्य निरीक्षक संजीव कुमार व प्रशांत राज ने टीम गठित कर निगम क्षेत्रान्तर्गत संचालित विभिन्न भोजनालय, रेस्टोरेंट, होटल सहित विभिन्न किराने की दुकान का निरीक्षण किया. अभियान के दौरान चास के मेनरोड स्थित मां गंधेश्वरी स्टोर से एक्सपायरी खाद्य एवं पेय पदार्थ बरामद किया गया. खाद्य निरीक्षक श्री कुमार ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की जायेगी. पूरे निगम क्षेत्र में जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. एक्सपायर खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. खाद्य निरीक्षक ने सभी दुकान संचालकों को दुकान के अंदर और बाहर साफ-सफाई बनाये रखने का निर्देश दिया. अभियान में मुख्य रूप से नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो सहित अन्य नगर निगम कर्मी उपस्थित थे.
होली में हुड़दंगियों पर रहेगी नजर
तलगड़िया, होली पर्व को लेकर शनिवार को सियालजोरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी मनीश कुमार ने की. मुख्य रूप से चास अंचल निरीक्षक राजीव रंजन मौजूद थे. शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने पुलिस को सहयोग करने और अगर क्षेत्र में किसी असामाजिक तत्वों का जमघट लगता है, तो इसकी सूचना देने की अपील की. मौके पर फटीक चंद्र शर्मा, प्रवीर मुखर्जी, रफीक आलम अंसारी, होलिका देवी, पार्वती चरण महतो, नेमचंद महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है