बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. कई मामलों में आज तक भुक्तभोगियों ने थाना में प्राथमिकी भी दर्ज नहीं करायी है. कई मामलों में बाहर की पुलिस बोकारो से ठगों को गिरफ्तार कर ले गयी है. ताजा मामला पिछले दो दिन पहले की है. मुजफ्फरपुर (बिहार) पुलिस बीएसएल में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के आरोप में बोकारो पुलिस की मदद से सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के आदर्श को-ऑपरेटिव कॉलोनी के अमित कुमार उर्फ लव को साथ ले गयी. मामले की जांच फिलहाल मुजफ्फरपुर (बिहार) पुलिस कर रही है. वर्ष 2018 में भी अमित कुमार उर्फ लव कुमार का नाम बीएसएल में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के मामले में आया था. उस वक्त तीन लोगों के साथ लव कुमार को चास जेल भेजा गया था. वर्ष 2018 (छह दिसंबर) में बीएसएल में नौकरी दिलाने के नाम पर भी ठगी हुई थी. इसमें सेक्टर नौ के राजेंद्र महतो सहित तीन लोगों को पुलिस ने जेल भेजा था. आरोपियों के पास से पुलिस को तीन मुहर मिली थी. दो पर सेक्रेटरी मिनिस्ट्री ऑफ स्टील, गर्वनमेंट ऑफ इंडिया, न्यू दिल्ली और तीसरे मुहर पर मिनिस्ट्री ऑफ स्टील, गर्वनमेंट ऑफ इंडिया लिखा था. तत्कालीन एसपी कार्तिक एस की टीम ने मामले में गिरफ्तारी की थी. राजेंद्र महतो के साथ राजीव कुमार यादव, सूरज महतो को गिरफ्तार किया गया था. सहयोगी लव कुमार, नवीन कुमार सिंह, शिव चंद्रा ऊर्फ प्रकाश पासवान, पिंकू श्रीवास्तव उर्फ राहुल श्रीवास्तव उस वक्त गिरफ्तार नहीं हो पाये थे. बाद में लव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. लव फिलहाल इस मामले में बेल पर है. उस मामले में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहनेवाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. बताया था कि पहचान के एक व्यक्ति पिंकू श्रीवास्तव उर्फ राहुल श्रीवास्तव ने उनके बेटे सौरभ कुमार श्रीवास्तव को बीएसएल प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर बोकारो के एक चर्चित व्यक्ति राजेंद्र महतो व सहयोगी राजीव कुमार यादव, लव कुमार, नवीन कुमार सिंह, सूरज महतो व अन्य के साथ मिलकर छह लाख रुपये की ठगी की. नौकरी नहीं मिलने पर महिला ने राजेंद्र महतो से रुपये की मांग की. महिला को डरा धमका कर भगा दिया गया. उस आवेदन के आधार पर बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है