25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: 99.85 परसेंटाइल के साथ बीपीएस के ओम कुमार बने बोकारो जिला टॉपर

Bokaro News: जेइइ मेन 2025 के सेशन वन का परिणाम, बोकारो के 200 से अधिक विद्यार्थियों को मिला 99 परसेंटाइल

बोकारो, जेइइ मेन-2025 के सेशन-वन में 99.85 परसेंटाइल के साथ बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन के ओम कुमार जिला टॉपर बने हैं. बता दें कि परिणाम मंगलवार की शाम को जारी हुआ था. परीक्षा में बोकारो के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. 200 से अधिक स्टूडेंट्स को 99 परसेंटाइल मिले हैं.

99.77 परसेंटाइल के साथ पांडा इंटरनेशनल स्कूल चीरा चास के हर्षित आनंद व मिथिला अकेडमी 4/ई के पीयूष झा सेकेंड जिला टॉपर बने है. 99.76 परसेंटाइल के साथ डीपीएस बोकारो का आरूष बनर्जी तीसरे व 99.75 परसेंटाइल के साथ लीला जानकी पब्लिक स्कूल पेटरवार के अमनदीप चौथे स्थान पर रहे. डीपीएस बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, जीजीपीएस बोकारो, एमजीएम-सेक्टर चार, दी पेंटीकाॅस्टल असेंबली स्कूल, संत जेवियर्स सेक्टर वन, बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन, एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच, डीएवी-सेक्टर चार, जीजीपीएस-चास सहित अन्य स्कूलों के बच्चों सहित कोचिंग संस्थानों का भी बेहतर रिजल्ट हुआ है.

बोकारो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

बोकारो, बोकारो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कामयाबी का परचम लहराया है. ओम कुमार ने परीक्षा में 99.85 परसेंटाइल प्राप्त कर जिला में टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. ओम कुमार को फिजिक्स में 99.76, रसायन में 99.97 व गणित में 99.46 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ है. वहीं साहिल मूर्मू, आलोक बाउरी व सौरभ कुमार ने भी उक्त परीक्षा में सराहनीय अंक प्राप्त किया है. प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व विद्यालय के वरीय शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है. निदेशक कैप्टेन आरसी यादव, उप प्राचार्य विश्वजीत पाल ने बधाई दी. ओम कुमार को स्कूल में अभिभावक समेत सम्मानित किया गया.

जीजीपीएस पांच के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन

बोकारो. गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच के विद्यार्थियों ने जेइइ में शानदार प्रदर्शन किया है. प्रशांत 99.31 परसेंटाइल लाकर स्कूल टॉपर बने है. विनीत कुमार ठाकुर (97.12), रौनक राज (96.89), रितिका राज (95.69), सिद्धांत शेखर (94), नूपुर (93.10), आयुष कांडू (90.62), निखिल राज (90.06), सुभम गिरी (89.68), शिवम कुमार (87.29), आर्यन राज (81.56), स्वयं आरव (81.24), अनीश राज सिंह (81.23) और अमन अंसारी (80.56 ) परसेंटाइल प्राप्त किया है. प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती व उप प्राचार्य सीपी सिंह ने सफल बच्चों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें