बोकारो, बोकारो में चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से शहर के छठ घाटों की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. शहर के सभी छठ घाटों पर घाट छेंकने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. कहीं मिट्टी, तो कहीं सीमेंट का घाट बना है. इधर, श्रद्धालु भी घाट बनाने में जुट गये हैं. चार दिवसीय छठ महापर्व पांच नवंबर को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. श्री अयप्पा सरोवर-सेक्टर पांच में मंगलवार को दर्जनों मजदूर तालाब की साफ-सफाई में जुटे थे. यहां श्रद्धालुओं ने पेंट-चूना से नाम लिखने के साथ-साथ आकर्षक छठ घाट भी बना लिया है. यही हाल शहर के लगभग सभी छठ घाटों का है. शहर के घाटों की सफाई बीएसएल प्रबंधन ने शुरू करा दी है. इनमें सिटी पार्क सेक्टर वन, टू-टैंक गार्डेन सेक्टर तीन, श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर चार, सूर्य मंदिर सेक्टर चार एफ, श्री अयप्पा सरोवर सेक्टर पांच, सेक्टर वन सी तालाब आदि छठ घाट शामिल हैं. उधर, श्रद्धालु भी विभिन्न घाटों पर अपनी छठ वेदियों की साफ-सफाई व अन्य इंतजाम करने में जुट गये हैं. शहर के घाटों के साथ-साथ आस-पास के नदी-तालाब में भी साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है. गरगा नदी, सोलागीडीह तालाब-चास, गरगा डैम-बालीडीह, कुलिंग पौंड-सेक्टर नौ, चीराचास, सेक्टर छह आदि के छठ घाटों की सफाई चल रही है. जहां बैठने का इंतजाम नहीं है, वहां मिट्टी गिराने व झाड़- झंखाड़ को साफ किया जा रहा है. कचरे को घाटों से साफ कर उसे किनारे लगाया जा रहा है, जिससे व्रती को पूजन-अर्चन करने में कोई परेशानी न हो. छठ की आकर्षक छटा के लिए सफाई शुरू है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है