बोकारो, सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सेक्टर चार ए स्थित आवास-2068 आवास में झारखंड पुलिस के जवान 32 वर्षीय चंदन शांडिल्य ने मंगलवार की देर रात अपने सर्विस रिवाॅल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. चंदन बोकारो के एडीजे फोर के बॉडीगार्ड थे. घटना की जानकारी बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे जवान की पत्नी के घर लौटने पर हुई. पुलिस ने बताया कि मंगलवार की शाम चंदन की अपनी पत्नी से किसी बात पर कहा-सुनी हो गयी थी. इससे नाराज होकर पत्नी सेक्टर दो स्थित एक रिश्तेदार के यहां चली गयी. पत्नी ने बुधवार की सुबह पति के मोबाइल पर लगातार कई बार कॉल किया. रिसीव नहीं होने पर आस-पड़ोस के लोगों को फोन कर पति के बारे में जानकारी ली. अंत में परेशान होकर वह बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे घर लौटी. पत्नी ने पाया कि दरवाजा पर ताला बंद है. खिड़की से रॉड के सहारे चाभी निकाल कर मुख्य द्वार का ताला खोला. अंदर आवास के पिछले कमरे से खून बह रही थी. अनहोनी की आशंका से बदहवास चंदन की हल्ला करने लगी. पड़ोसी जुट गये. घटना की सूचना सेक्टर चार थानेदार संजय कुमार को दी गयी.
जांच में जुटी टीम
थानेदार श्री कुमार ने वरीय पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, सेक्टर चार के एसआइ मुन्ना रवानी के अलावा फॉरेंसिक व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम पहुंच गयी. टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
सुसाइड नोट में लिखा : नहीं संभव हो पाया वैरागी जीवन
जांच के दौरान पुलिस को चंदन शांडिल्य की डायरी हाथ लगी. सुसाइड करने से पहले चंदन ने एक पत्र लिखा था. उसने पत्र में लिखा है-‘उसकी आत्महत्या का जिम्मेदार कोई नहीं है. वह बैरागी जीवन अपनाना चाहता था, जो कि संभव नहीं हो पाया. इसी वजह से आत्महत्या जैसा कदम उठा रहा है.’ पुलिस टीम सुसाइड नोट की जांच में जुटी है. पता लगाया जा रहा है कि सुसाइड नोट वाकई चंदन ने लिखा है या कोई और.अनुकंपा पर मिली थी नाैकरी
चंदन शांडिल्य के पिता तेज बहादुर पुलिस विभाग में कार्यरत थे. उनकी मौत असमय हो गयी थी. अनुकंपा पर 12 साल पहले चंदन को पुलिस विभाग में नौकरी मिली थी. पिता के निधन के बाद वह इसी आवास में पत्नी व दो बच्चों के साथ रह रहे थे. मृत जवान मूल रूप से बिहार के नवादा जिला के हिशवासराय के रहनेवाले थे. घटना की जानकारी परिजन व रिश्तेदारों को दे दी गयी है.मामले की जांच हो रही है : सिटी डीएसपी
बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि एडीजे फोर के बॉडीगार्ड रहे जवान ने आत्महत्या कर ली है. अभी सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना कैसे घटी, क्या कारण था, इस संबंध में जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है