बोकारो, सेक्टर चार बीएसएल नगर सेवा भवन प्रांगण के अंदर में बुधवार को चोरी की एक अजीब सी घटना घटी. नगर सेवा भवन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी की स्कूटी सुरक्षा घेरे के बीच से ही चोरी हो गयी. सेक्टर चार थाना के पुलिस अधिकारी भी अचंभित है. सेक्टर 3rd ए 423 निवासी 55 वर्षीय सुरक्षा कर्मी दिनेश दुबे ने चोरी गयी स्कूटी (जेएच09 एएल 4977) खोजने की गुहार थाना से लगायी है. इस संबंध में श्री दुबे ने थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि बुधवार को सुबह नौ बजे कार्यस्थल बीएसएल नगर सेवा भवन के अंदर पहुंचे. स्कूटी को पार्किंग में लगा दी. कार्यालय में चले गये. दोपहर एक बजे स्कूटी की डिक्की से टिफिन निकालने पहुंचे. देखा, तो स्कूटी गायब है. नगर सेवा भवन के गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मी से भी पूछताछ की, लेकिन उसने भी अनभिज्ञता जाहिर कर दी. मजे की बात यह है कि नगर सेवा भवन में प्रवेश करने के लिए सिक्योरिटी व्यवस्था इतनी टाइट कर दी गयी है कि किसी को भी बिना सटीक कारण के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. ऐसे में चोर कैसे प्रवेश कर गया और स्कूटी किस रास्ते लेकर निकल गया. इस मामले की जांच सेक्टर चार थाना की पुलिस कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है