बोकारो, बीएसएल के सतर्कता विभाग की ओर से सतर्कता जागरूकता अभियान-2024 के अंतर्गत मंगलवार को बोकारो प्राइवेट आइटीआइ में विद्यार्थियों के बीच वाक् प्रतियोगिता हुई. ज्ञान बिना सत्यनिष्ठा व्यर्थ है, सत्यनिष्ठा बिना ज्ञान भयावह है विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में 14 छात्रों ने हिस्सा लिया. शुभम कुमार झा को प्रथम, सुहाना परवीन को द्वितीय, रितेश शुक्ला को तृतीय स्थान व आशीष कुमार को सांत्वना पुरस्कार मिला. मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ ज्ञानेश झा, सहायक महाप्रबंधक (एचआर) शिप्रा हेंब्रम, सतर्कता विभाग के सहायक महाप्रबंधक दिव्यांशु पंत, वरीय प्रबंधक चंद्र कमल सिंह, आइटीआइ प्राचार्य एसबी पी पांडेय व शिक्षक उपस्थित थे.
अधिकारियों के लिए ‘नैतिकता और शासन’ विषय पर वार्ता का कार्यक्रम
बीएसएल के अधिकारियों के लिए ‘नैतिकता और शासन’ विषय पर वार्ता कार्यक्रम का आयोजन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आयोजित किया गया, जिसमें बीएसएल व बीपीएससीएल के कुल 50 अधिशासी प्रतिभागी के रूप में शामिल थे. मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में सीबीआइ-धनबाद के पुलिस अधीक्षक प्रहलाद किशोर झा, मुख्य महा प्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ ज्ञानेश झा उपस्थित थे. उद्देश्य अधिकारियों के बीच नैतिकता व शासन, संगठन की प्रणाली एवं प्रक्रिया, आचार एवं नीति, शासन, आचरण नियम, साइबर सुरक्षा, क्रय आदि के विषय पर जागरूकता का प्रसार करना था. प्रहलाद किशोर झा ने ज्ञान तथा जानकारी साझा किया. संचालन चित्रा पराशर, वरीय प्रबंधक (सतर्कता) ने किया.
बीजीएच के नर्सिंग स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
बीजीएच के नर्सिंग स्कूल में ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ के विषय पर हिंदी व अंग्रेजी में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि मुख्य महा प्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ ज्ञानेश झा के साथ सतर्कता विभाग की वरीय प्रबंधक चित्रा पराशर, प्रबंधक सौम्या खाटी व नर्सिंग स्कूल की प्राचार्या नीलिमा कुमारी उपस्थित थे. हिंदी में राजनंदिनी प्रथम, संजीवनी द्वितीय व मनीषा कुमारी तृतीय व तनुश्री सिन्हा को सान्तवना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. अंग्रेजी में तनुश्री प्रथम, अदिति कुमारी द्वितीय, अदिति त्रिपाठी तृतीय व सांत्वना पुरस्कार के लिए लाडली कुमारी चयनित हुई. निर्णायक के रूप में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तृप्ति चंद्रा उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है