बोकारो, बोकारो विधानसभा से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी श्वेता सिंह जीतेंगी. इसके बाद अगले तीन माह के अंदर बोकारो एयरपोर्ट शुरू हो जायेगा. बोकारो एयरपोर्ट कांग्रेस की हीं देन है. यह एयरपोर्ट आज की नहीं है. यह अलग बात है कि इसका श्रेय लेने की कोशिश की जा रही है. जनता सब समझ रही है. 10 साल में बोकारो विस में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. बोकारो जिला से बोकारो सहित चारों विस सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जीत रहे हैं. ये बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बोकारो विस सहित जिला के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में पत्रकार सम्मेलन में कही.
बोकारो का विकास अब तक कांग्रेस ने ही किया है और करेगी
श्री ठाकुर ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना से लेकर अब तक बोकारो का विकास कांग्रेस ने ही किया है और कांग्रेस ही करेगी. हम जो कहते हैं, वो करते है. बोकारो सहित झारखंड के सभी विस सीटों पर मुद्दों के आधार पर वोट मांग रहे हैं. उनके पास मुद्दों का अभाव है. भाजपा जनता को गुमराह कर रही है. जनता किसी तरह के बहकावे में आनेवाली नहीं है. झारखंड सहित बोकारो जिला से सभी विस सीटों पर जनता इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में है. बोकारो से श्वेता सिंह, चंदनकियारी से उमाकांत रजक, बेरमो से जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह और गोमिया से योगेंद्र प्रसाद की जीत तय है.मणिपुर जाकर वहां की आदिवासी मां-बहनों का हाल-चाल जानें भाजपा
श्री ठाकुर ने कहा कि झारखंड में आदिवासी मां-बहनों की रक्षा की बात करने वाली भाजपा पहले मणिपुर जाकर वहां की आदिवासी मां-बहनों का हाल चाल जानें. श्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित झारखंड में घूम रहे भाजपा के मंत्रियों से अपील की है कि वह मणिपुर की आदिवासी महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाये. कहा कि अगर मणिपुर में महिलाओं और बेटियों की रक्षा करने में कामयाब नहीं हुए तो उनकी झारखंड में कही गयी बातें भी झूठी साबित होगी. पत्रकार सम्मेलन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी, जवाहरलाल महथा सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है