28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: एसएसपी, डीएसपी, बीएसएल व आरआइएनएल ने जीते अपने-अपने मैच

Bokaro News: बीएसएल के क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर चार में इंटर स्टील प्लांट क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू, प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं आठ टीमें

बोकारो, बीएसएल के क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर चार में मंगलवार से इंटर स्टील प्लांट क्रिकेट चैंपियनशिप 2024-25 की शुरुआत हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) ने किया. प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो समूहों में बांटा गया है. पहले समूह में दुर्गापुर स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट और भिलाई स्टील प्लांट की टीमें हैं, जबकि दूसरे समूह में आरआईएनएल-विशाखापत्तनम, वीआईएसएल-भद्रावती, सलेम स्टील प्लांट और बोकारो स्टील प्लांट की टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. यह टूर्नामेंट 15 फरवरी 2025 तक चलेगा.

खेले गये मुकाबले रहे रोमांचक

बीएसएल क्रीडा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के तत्वाधान में चैंपियनशिप शुरू हुआ. सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए उद्घाटन मैच में एस एसपी सेलम की टीम ने आरएसपी राउरकेला की टीम को छह विकेट से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरएसपी की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट होकर 142 रनों का स्कोर बनाया. साहिब सिंह ने नाबाद 63 व मो इकराम ने 63 रन बनाये. एसएसपी की ओर से एस जयलानी को तीन सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए एसएसपी की टीम ने जीत के लिए 143 रन 17.4 ओवर में चार विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से सतीश बाबू ने नाबाद पचासी व ए करसन ने 20 रन बनाए.

वही ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गये पहले मैच में बीएसएल की टीम ने भिलाई स्टील प्लांट की टीम को पांच विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भिलाई स्टील प्लांट की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से मयंक वर्मा ने नाबाद 62 व कार्तिक नायडू ने नाबाद 31 रन बनाए.बीएसएल की ओर से अतुल सिंह सुरवार को तीन सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए बीएसएल की टीम ने जीत के लिए जरूरी 170 रन 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से आदित्य सिंह ने नाबाद 61 व अतुल सिंह सुरवार ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की ओर से साहिल को चार सफलता मिली. वही अन्य खेले गये मैच में आरआइएनएल विशाखापत्तनम की टीम ने आइएसपी बर्नपुर की टीम को सात विकेट से पराजित किया. बल्लेबाजी करते हुए आइएसपी की टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रनों का स्कोर बनाया. जवाबी पारी खेलते हुए आरआइएनएल की टीम ने जीत के लिए 160 रन 14.2 ओवर में तीन विकेट होकर बना लिए. चौथे मैच में दुर्गापुर स्टील की टीम ने वीआइएसएल की टीम को 10 विकेट से पराजित किया. मौके पर सीजीएम (नगर प्रशासन) कुंदन प्रसाद, जीएम (नगर प्रशासन) एके अविनाश, एजीएम (क्रीडा विभाग) सुभाष रजक, एचएम शुक्ला, शुभेंदु रंजन, बीएसएल क्रिकेट टीम कोच मनोज कुमार झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें