27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सीसीए प्रस्ताव भेजना शुरू करें : एसपी

BOKARO NEWS: पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर चर्चा

बोकारो, कैंप दो स्थित अपने कार्यालय में बुधवार को एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. अध्यक्षता करते हुए एसपी ने कहा कि सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध सीसीए प्रस्ताव भेजना शुरू करें. शांति भंग करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर गुंडा पंजी में नाम दर्ज करें. संपत्ति मूलक कांडों में संलिप्त अभियुक्तों का निगरानी प्रस्ताव भेजे. दागियों का भौतिक सत्यापन कर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू करें. श्री स्वर्गीयारी ने कहा कि चुनाव संबंधी दैनिकी लॉ एंड ऑर्डर रिपोर्ट दैनिक प्रतिवेदन को प्राथमिकता के साथ प्रतिदिन सुबह पांच बजे तक चुनाव कोषांग को उपलब्ध कराये. अपने-अपने थाना व ओपी में लंबित जमानतीय, गैर जमानतीय वारंट, इश्तेहार व कुर्की का त्वरित निष्पादन अविलंब करें. साथ ही फरार व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय अभियान चलाये. जिला के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का सत्यापन व शस्त्रों का ससमय जमा करने की प्रक्रिया पर कार्रवाई शुरू करें. जो चुनाव कार्य को बाधित कर सकते हैं, उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करे. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई पुलिस अधिकारी करे. मतदान भवनों, सीएपीएफ व अन्य बाह्य बलों के आवासन स्थलों का भौतिक निरीक्षण करे. साथ ही भवनों में जरूरत के अनुसार आगे की कार्रवाई करने की पहल करें. एसपी श्री स्वर्गीयारी ने कहा कि जिला के आठ अंतर्राज्यीय व छह अंतर जिला चेकनाका को सक्रिय करे. कैश, अवैध ड्रग्स, नारकोटिक्स व अन्य अवैध वस्तुओं तस्करी की रोकथाम व जब्ती करने को लेकर मुस्तैदी से जुट जाये. अवैध शराब व अवैध आग्नेयास्त्र के विरूद्ध लगातार छापामारी करे. अभियान के दौरान जब्त व बरामदगी सुनिश्चित करे. साथ ही अन्य बिंदुओं पर एसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, सार्जेंट मेजर जॉय प्रभाकर लकडा, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह सहित विभिन्न थाना के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें