बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो में एनसीइआरटी नई दिल्ली की ओर से आयोजित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 विषय पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बोकारो जिले के 90 से अधिक विद्यालयों के प्राचार्य, उप प्राचार्य व शिक्षकों ने पर्यवेक्षक के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया. कार्यशाला के मुख्य संयोजक चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, सीबीएसइ नई दिल्ली प्रतिनिधि सुनील दत्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा उपस्थित थे. श्री दत्त ने सभी सर्वेक्षण की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि जितना सटीक सर्वेक्षण होगा, हमारी शिक्षा पद्धति आने वाले समय में उतनी ही मजबूती से आगे बढ़ेगी. मुख्य संयोजक चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि सीबीएसइ की ओर से नामित विभिन्न विद्यालयों में विद्यालय की क्षमता, शिक्षण पद्धति, विद्यालय की सुविधा, क्लास की क्षमता व अन्य सभी पहलुओं पर आधारित सर्वेक्षण किया जायेगा, जिसके लिए बोकारो जिला के सभी नामित आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया. जिला शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ लोहरा ने शिक्षकों के कई प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनके तकनीकी समस्याओं का समाधान किया. चिन्मय विद्यालय के उप प्राचार्य नरमेंद कुमार व सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे. कार्यशाला का संचालन सुप्रिया चौधरी ने किया. सफल आयोजन में संजीव सिंह, रजनीश चौधरी, रनविजय ओझा, रणधीर नारायण, पंचानंद शर्मा, परमसुख मिश्रा व अंजनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है