बोकारो, डीएसपी ट्रैफिक विद्या शंकर ने मंगलवार को चास एसडीएम को पत्र भेज कर मतदान किये गये इवीएम को बाजार समिति चास वज्रगृह में जमा करने के लिए निर्धारित में रूट में बदलाव करने की जानकारी दी है. बताया है कि 20 नवंबर को बोकारो जिला में विधानसभा निर्वाचन-2024 का मतदान निर्धारित है. मतदान समाप्ति बाद पोल्ड इवीएम को बाजार समिति चास वज्रगृह में जमा कराया जाना है. इसके मद्देनजर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 20 नवंबर को शाम चार बजे से इवीएम जमा होने तक यातायात रूट में बदलाव किया गया है. बदलाव रूट के अनुसार पेटरवार की ओर से बोकारो शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को बालीडीह टोल प्लाजा पर रोका जायेगा. धनबाद की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को पुपुनकी टोल प्लाजा पर रोका जायेगा. पुरुलिया की ओर से बोकारो की ओर आने वाले भारी वाहनों को पिंड्राजोरा चेक पोस्ट व आइटीआइ मोड़ पर रोका जायेगा. तलगड़िया की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहनों को तलगड़िया मोड़ पर रोका जायेगा. जोधाडीह मोड़ से आइटीआइ मोड़ की ओर जाने वाले छोटे वाहन जोधाडीह मोड़ से महावीर चौक से धर्मशाला मोड़ होते हुए आइटीआइ मोड़ जायेंगे. आइटीआइ मोड़ से जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाले छोटे वाहन मोड़ से धर्मशाला मोड़ से महावीर चौक होते हुए जोधाडीह मोड़ जायेंगे. धनबाद की ओर से पुरुलिया व रांची की ओर जाने वाले छोटे वाहन तेलमच्चो सेक्टर 11 मोड़ से नया मोड़ से उकरीद मोड़ होते हुये जायेंगे. पुरुलिया व रांची की ओर से धनबाद की ओर जाने वाले छोटे वाहन उकरीद मोड़ से नया मोड़ से तेलमच्चो होते हुए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है