ब्रह्मदेव दुबे, पिंड्राजोरा, चास प्रखंड के काशीझरिया पंचायत अंतर्गत योगीडीह के मतदाताओं को आज भी पांच किलोमीटर दूरी तय कर चाकुलिया मतदान केंद्र जाना पड़ता है. कारण योगीडीह गांव में आज तक मतदान केंद्र नहीं बन पाया है. एनएच 32 से महज आधा किलोमीटर पर योगीडीह गांव स्थित है. फिर भी मतदाताओं को पांच किलोमीटर जाना पड़ता है. वोटरों को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ती है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मतदान केंद्र बनाने के लिए कई बार मांग की गयी, लेकिन शासन-प्रशासन ने इस पर कभी भी ध्यान नहीं दिया. इस कारण इस गांव के मतदाताओं को हर बार मध्य विद्यालय चाकुलिया के बूथ पर जाना पड़ता है. मौसम खराब रहा, तो बहुत से लोग वोट देने भी नहीं पहुंच पाते हैं. ग्रामीण सुंदरलाल गोप, विभूति गोप, सुकलाल गोप, गीता देवी, तीतो देवी, संध्या देवी, माधुरी देवी, अर्चना देवी, नीतू देवी, रीना देवी, फुदू देवी आदि ग्रामीणों के पास यातायात के साधन नहीं है. कुछ मतदाता अपनी साइकिल व कुछ अपनी बाइक से तो चले जाते हैं. लेकिन महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. वहीं बुजुर्ग व दिव्यांग को भी बूथ तक जाने के लिए परेशानी होती है. ग्रामीणों को एनएच 32 योगीडीह मोड़ से ऑटो किराये पर लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचाना पड़ता है. लोकतंत्र के प्रति आस्था के कारण कुछ ग्रामीण परेशानी उठाकर भी वोट देने जाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि इस बार भी यह समस्या हमारे सामने है और इस बार भी हमें इसी प्रकार वोट देने के लिए जाना पड़ेगा. प्रशासन इस पर ध्यान दे.
होम वोटिंग के पहले चरण में 32 लोगों ने किया मतदान
जैनामोड़, बेरमो विधानसभा चुनाव के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जरीडीह प्रखंड में होम वोटिंग के 33 मतदाताओं में 32 ने मतदान किया. सीओ प्रणव ऋतुराज ने बताया कि शनिवार को 32 मतदाताओं होम वोटिंग शाम छह बजे तक की गयी. एक मतदाता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वोटिंग में सीनियर सिटीजन व दिव्यांग मतदाता शामिल है. राजनीतिक दलों को मतदान दल का रूट चार्ट, मतदाता सूची इत्यादि दस्तावेज साझा किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है