23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे ग्रामीण

Bokaro News :पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर लोगों ने किया मतदान, युवक व युवतियों में पहली बार वोट की खुशी चेहरे पर साफ झलक रही थी.

ब्रम्हदेव दुबे, पिंड्राजोरा, बोकारो विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को सुबह छह बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई. पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर लोग सुबह से ही कतारबद्ध खड़े होकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. मध्य विद्यालय चाकुलिया 560, 561, 562 में सुबह छह बजे से ही मतदान करने के लिए लोग पहुंचे. 561 में चाकुलिया टोला कुर्मीडीह रोहिणी रजवार, 560 में ऋषिकेश सिंह, 562 में सुभाष साहू ने अपने-अपने मतदान केंद्र में पहला वोट किया. कई केंद्रों पर महिला व पुरुषों की लंबी कतार रही. राजकीय मध्य विद्यालय ओलगाड़ा बूथ संख्या 578 पर 75 वर्षीय अलका देवी को मतदान करने के लिए पंचायत के मुखिया सुकून महतो व सुरक्षा कर्मी द्वारा मतदान केंद्र तक ले जाया गया. वहीं बूथ संख्या 579 में सेविका रीता कुमारी द्वारा दिव्या व 85 वर्षीय आलिया देवी को मतदान कराया गया. बुनियादी विद्यालय सोनाबाद बूथ संख्या 544 ,545, 546 में सुबह आठ बजे के बाद की लंबी कतार देखी गयी. क्षेत्र में किसी मतदान केंद्र पर देर से वोटिंग या इवीएम मशीन खराब होने की शिकायत सूचना नहीं मिली. शांतिपूर्ण मतदान हुआ. सेविका, सहायिका, एएनएम , सहिया आदि कर्मी दिव्यांग तथा वृद्ध मतदाताओं का मतदान करने में सहयोग कर रहे थे. चास प्रखंड के ओलगाड़ा बूथ संख्या 578, 579 में रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, छाया रानी, रोहित रजवार व चाकुलिया बूथ संख्या 560 सुषमा कुमारी, निभा कुमारी ने पहली बार अपना मताधिकार का प्रयोग किया. युवक व युवतियों में पहली बार वोट की खुशी चेहरे पर साफ झलक रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें