20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro Suicide: ‘मां-पापा माफ करना, जिसे बहुत प्यार किया, उसी ने धोखा दे दिया’ कहकर फंदे से झूल गयी 12वीं की छात्रा

Bokaro Suicide News: बोकारो थर्मल केंद्रीय विद्यालय में बारहवीं कॉमर्स की छात्रा ने घर में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. उसमें छात्रा ने आत्महत्या की वजह बताते हुए मां-पापा से माफी मांगी है.

Bokaro Suicide News: बोकारो थर्मल-बोकारो थर्मल केंद्रीय विद्यालय की बारहवीं की छात्रा (कॉमर्स) एवं गोविंदपुर डी पंचायत की वैशाखी कॉलोनी निवासी आनंद वर्णवाल की 18 वर्षीया पुत्री ने घर में ही फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. ये घटना गुरुवार सुबह की है. कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. इसमें मृतका ने लिखा है कि मां-पापा मुझे माफ करना. जिसे हमने बहुत प्यार किया, उसी ने धोखा दे दिया.

रॉड के सहारे फंदे से झूली

आनंद वर्णवाल की पुत्री और पुत्र बुधवार की रात्रि में खाना खाने के बाद अपनी दादी के साथ कमरे में सोने चले गये थे. सुबह पांच बजे जब आनंद की मां सोकर उठी तो छत पर जानेवाली सीढ़ी में छोड़े गए रॉड के सहारे दुपट्टे से उसकी पोती फंदे से लटकी हुई थी. आनंद की मां द्वारा शोर मचाने पर सभी लोग जमा हो गए और फंदे से लटकी पुत्री का शव उतारा. इसके बाद पड़ोसियों की मदद से उसे डीवीसी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. डीवीसी हॉस्पिटल में डॉक्टर राघव रंजन ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

सुसाइड नोट कमरे से बरामद

मृतका ने कमरे में एक कॉपी में पेंसिल से लिखा एक सुसाइड नोट छोड़ा था. सुसाइड नोट में उसने अपनी गलती और अब तक की गलती, मां-पापा को दिए गए धोखा के लिए अपने मां-पापा से माफी मांगते हुए लिखा था कि वह जिस इंसान को बहुत प्यार करती थी उसने उसे धोखा दिया है. इस कारण वह सुसाइड कर रही है. उसकी इस गलती के लिए उसे माफ कर दिया जाए.

सदमे में है परिवार

घटना के बाद से आनंद का पूरा परिवार सदमे में है. मृतका की मां एवं दादी का रो-रोकर बुरा हाल है. आनंद को एक पुत्री एवं एक पुत्र है. पुत्र भी केंद्रीय विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र है. घटना के बाद स्थानीय थाना के अवर निरीक्षक दीपक पासवान ने मृतका के शव का अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना पर प्रखंड आजसू अध्यक्ष मंजूर आलम, उपप्रमुख विनोद कुमार साहू आदि ने हॉस्पिटल पहुंच परिजनों को सांत्वना दी तथा उन्हें ढाढ़स बंधाया.

Also Read: Hazaribagh suicide news : नीट का सिलेबस समझ नहीं आया, तो बोकारो की छात्रा ने लगा ली फांसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें