17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेलकम 2023: उत्साह, उमंग व ऊर्जा के कॉकटेल में रंगा दिखा बोकारो, इट्स द टाइम टू…म्यूजिक, मस्ती और धमाल

Welcome 2023|Bokaro News|नया साल यानी नयी सोच, नयी दिशा, नया जीवन प्रवाह... जो बीत सो बीत गया, अब जो है वो नया साल है. इसी सोच के साथ बोकारो ने नये साल का स्वागत किया. उत्साह, उमंग व ऊर्जा के कॉकटेल में बोकारो रंगा दिखा.

Welcome 2023|Bokaro News|2022 के आखिरी दिन निकला सूर्य ढल गया और समय एक कदम बढ़ा कर 2023 में प्रवेश कर गया. देखो, नया साल आ गया. नया साल यानी नयी सोच, नयी दिशा, नया जीवन प्रवाह… जो बीत सो बीत गया, अब जो है वो नया साल है. इसी सोच के साथ बोकारो ने नये साल का स्वागत किया. उत्साह, उमंग व ऊर्जा के कॉकटेल में बोकारो रंगा दिखा. नये साल के वेलकम में निजी होटल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देर रात तक पार्टी चलती रही. इससे पहले शनिवार को भी पिकनिक स्पॉट पर भीड़ देखी गयी. डीजे की धुन पर नौजवानों की टोली थिरकती दिखी. कुल मिलाकर साल की विदाई व स्वागत का दस्तूर एक साथ मिलने से खुशी दोगुनी देखी.

Undefined
वेलकम 2023: उत्साह, उमंग व ऊर्जा के कॉकटेल में रंगा दिखा बोकारो, इट्स द टाइम टू... म्यूजिक, मस्ती और धमाल 3
गोताखोरों की व्यवस्था

नव वर्ष पर किसी भी तरह की घटना-दुर्घटना नहीं हो, इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. डीसी कुलदीप चौधरी ने शनिवार को जिला वासियों को नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी. सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नव वर्ष मनाने की अपील की. डीसी श्री चौधरी ने कहा : सभी चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत व बेरमो एसडीओ अनंत कुमार को इस संबंध में जरूरी निर्देश दिया गया है. चास अनुमंडल स्थित कुलिंग पौंड-02 (हरला थाना क्षेत्र), गरगा डैम (बालीडीह थाना क्षेत्र व बेरमो अनुमंडल अंतर्गत तेनुघाट डैम नंबर वन, दामोदर नदी पर प्रशासन की ओर से गोताखोर की व्यवस्था की गयीहै. डीसी ने लोगों से जलाशयों के निकट विशेष सावधानी बरतने, बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की अपील की है. उन्होंने सभी प्रखंडों के बीडीओ व सीओ समेत आपदा प्रबंधन पदाधिकारी कुमार शक्ति, सभी थाना के थाना प्रभारी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है.

Undefined
वेलकम 2023: उत्साह, उमंग व ऊर्जा के कॉकटेल में रंगा दिखा बोकारो, इट्स द टाइम टू... म्यूजिक, मस्ती और धमाल 4
पिकनिक स्पॉटों पर तैनात रहे पुलिसकर्मी, मनचलों को चेताया

साल 2022 के आखिरी दिन शुक्रवार को शहर के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर मनचलों व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस मुस्तैद रही. बीएस सिटी थाना प्रभारी महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बोकारो के सिटी पार्क में स्पेशल ड्राइव चलाया गया. इस दौरान उन्होंने पार्क पहुंचे लोगों व पार्क में बाइक पर घूम रहे तीन सवारी मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही उन्हें अपने ग्रुप के साथ रहने, अनावश्यक नहीं घूमने की सलाह दी. उन्होंने सिटी पार्क के तालाब में वोटिंग कर रहे लोगों को लाइफ जैकेट पहनकर वोटिंग करने का निर्देश दिया. संचालक को भी समझाया. तीन सवारी घूम रहे बाइक सवारों को थाना लाकर कागजात की जांच की. वहीं बालीडीह थाना पुलिस गरगा डैम व पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अंकित पांडेय ने एनएच-23 स्थित अमृत पार्क का जायजा लिया. श्री पांडेय ने पार्क संचालक को विधि-व्यवस्था की समस्या आने पर फोन कर सूचना देने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें