Bokaro News : बोकारो व्यवसायिक प्लॉट होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने अपराधियों द्वारा नया मोड़ स्थित वेस्टर्न फॉर्म व वेस्टीन रेस्टोरेंट पर हमले की कड़ी निंदा की है. श्री विश्वकर्मा ने कहा : बोकारो में अपराधियों का यह हमला इस बात का संकेत है कि जिले की विधि व्यवस्था चरमरा रही है और अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है.
रेस्टोरेंट जाकर स्थिति का जायजा लिया :
श्री विश्वकर्मा ने शनिवार को वेस्टर्न फॉर्म व वेस्टीन रेस्टोरेंट जाकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही बीजीएच में भर्ती मारपीट में घायल आलोक वर्मा से मिल कर हालचाल लिया. श्री विश्वकर्मा ने कहा : जिस तरह से अपराधियों ने नया मोड़ स्थित प्रतिष्ठान पर हमला बोला है और वहां के ग्राहकों व कर्मचारी आदि की पिटाई की है, इससे ऐसा लगता है कि अपराधी बेखौफ हो गये हैं. उनको प्रशासन का कोई डर नहीं है.खुलेआम हथियारों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर दिख रहे अपराधी :
श्री विश्वकर्मा ने कहा : अपराधी न केवल गिरोह बनाकर घूम रहे हैं, हमला कर रहे हैं, बल्कि खुलेआम हथियारों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर देखे जा रहे हैं. एसोसिएशन इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है. साथ ही जो भी अपराधी तत्व इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए. पुलिस निगरानी बढ़ायी जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है