20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादित जमीन पर दाेनों पक्षों ने नहीं छोड़ा अपना दावा, तनाव बरकरार

सियालजोरी थाना क्षेत्र के चंदहा गांव में विवादित जमीन पर शव दफनाने का मामला, गांव में पुलिस बल तैनात, पुलिस-प्रशासन ने ग्रामीणों से की शांति की अपील

बोकारो. सियालजोरी थाना क्षेत्र के चंदहा गांव में विवादित जमीन पर शव दफनाने के मामले में दोनों पक्ष मंगलवार को भी अपनी बात पर अडिग रहे. दोनों पक्ष जमीन पर अपना-अपना दावा पेश कर रहे हैं. तनाव को देखते हुए सियालजोरी थाना के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती वहां की गयी है. पुलिस ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की लगातार अपील कर रही है. साथ ही जांच का आश्वासन भी दिया जा रहा है. जिस जमीन पर शव दफनाया गया है, उस पर दोनों समुदाय के लोग अपना-अपना दावा पेश कर रहे हैं. दोनों समुदाय के लोग जमीन का कागजात होने की बात कह रहे हैं. मामला पांच जुलाई का है. उस दिन जमीन पर एक समुदाय के लोगों ने शव दफनाया था. दूसरे समुदाय ने इसका विरोध किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा. प्रशासन का कहना है कि हालात अभी काबू में हैं. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. जांच की जा रही है.

एसडीएम कोर्ट में दोनों पक्षों ने रखी अपनी बात

इधर, शव दफनाने के मामले में चास एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता के कोर्ट में मंगलवार को बहस हुई. श्री गुप्ता ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनीं. एक पक्ष के वकील विनोद कुमार साहू रांची से बहस करने आये थे. श्री साहू ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह कार्य किया गया है. कोर्ट ने दोनों पक्षों की बातें सुनीं और अगली तिथि 19 जुलाई मुकर्रर की. इस दौरान एसडीएम ने विधि व्यवस्था बनाये रखने की बात कही. दूसरे पक्ष की ओर से अधिवक्ता बलदेव पांडेय ने अपनी बात रखी.

जिला प्रशासन को विश्व हिंदू परिषद ने कठघरे में किया खड़ा

बोकारो. इधर, विश्व हिंदू परिषद ने पूरे मामले में जिला प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया है. परिषद के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने मंगलवार को सिटी सेंटर सेक्टर 04 में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिला प्रशासन की मिलीभगत के कारण चंदाहा में मामला बिगड़ रहा है. कहा कि विवादित जमीन पर ऐसे व्यक्ति का शव दफनाया गया, जो चंदाहा का रहनेवाला है नहीं था. वह बाटबिनोर का था. श्री कुमार ने कहा : उन्होंने मुद्दे पर एसी से बात की, तो उन्होंने संबंधित सीओ के पास जाने को कहा. सीओ के पास जानकारी मिली कि उक्त जमीन विवादित है. श्री कुमार ने कहा कि यदि जमीन विवादित भी है, तो किसी एक पक्ष को वहां किस आधार पर शव दफनाने दिया गया. जिला प्रशासन ने शव दफनाने वाले पक्ष पर कार्रवाई क्यों नहीं की. मौके पर विहिप के जिला मंत्री संजीव कुमार, राजेश दुबे, सितेश आजाद, बजरंग दल के अजीत पांडेय, मीडिया प्रभारी राहुल मोदी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें