22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सभी प्रमंडलों में खुलेंगे सीबीएसइ स्कूल, जानिए किस सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार अगले शैक्षणिक सत्र 2021 से सभी प्रमंडलों में सीबीएसइ से संबद्ध सरकारी स्कूलों में पढ़ाई शुरू करायेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के कार्यों की समीक्षा की.

रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार अगले शैक्षणिक सत्र 2021 से सभी प्रमंडलों में सीबीएसइ से संबद्ध सरकारी स्कूलों में पढ़ाई शुरू करायेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के कार्यों की समीक्षा की.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को देंगे कई सौगातें, खुलेगी ट्राइबल व ओपन यूनिवर्सिटी, नयी खेल नीति की भी करेंगे घोषणा

झारखंड के सीएम हेमंत सोरने ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के कार्यों की समीक्षा करने के दौरान राज्य के बच्चों के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने को कहा. इसके लिए राज्य के पांचों प्रमंडलों में सीबीएसइ संबद्धता वाले सरकारी स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि सरकारी सीबीएसइ स्कूल किसी निजी स्कूल से कमतर न हों.

Also Read: Jharkhand सहित देशभर में कुछ सप्ताह में शुरू होगा Corona Vaccination, इधर CM 29 को देंगे कई सौगात, खुलेगी ट्राइबल यूनिवर्सिटी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें