Bokaro News: चास नगर निगम का चुनाव नये आरक्षण रोस्टर के तहत होगा. 16 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. हालांकि, इस बार के रोस्टर में ओबीसी के लिए पहले से आरक्षित वार्डों की स्थिति बदल गयी है. साथ ही पहले जो सामान्य वार्ड थे वह आरक्षित हो गये हैं. वहीं कई आरक्षित श्रेणी के वार्ड इस बार सामान्य हो गये हैं.
मालूम हो कि नगर निगम का बोर्ड पिछले ढाई वर्ष से भंग है. कोरोना के कारण जून 2020 से चुनाव लंबित है. कई बार चुनाव की तैयारी भी हुई, लेकिन किसी न किसी कारण से चुनाव टलता रहा. एक बार फिर दिसंबर के अंत तक चुनाव होने की संभावना है. वार्ड वार मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. विखंडीकरण का काम भी हो गया है. सभी वार्डों के परिसीमन एवं नये सिरे से आरक्षण रोस्टर भी तय कर दिये गये हैं. आरक्षण रोस्टर की औपचारिक मंजूरी के लिए डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के हस्ताक्षर से सात नवंबर को राज्य निर्वाचन आयोग को सूची भेज दी गयी है. निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिलते ही आरक्षण रोस्टर का अध्यादेश जारी कर दिया जायेगा.
Also Read: बोकारो में आज से जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन, 250 बाल वैज्ञानिक होंगे शामिल
नगर निगम क्षेत्र के अधीन 35 वार्ड हैं. इसमें से अनुसूचित जाति महिला सहित 16 वार्डों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं, वार्ड नंबर 16, 20 व 26 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है. वार्ड 26 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि वार्ड पांच अनुसूचित जनजाति अन्य के लिए आरक्षित रखा गया है. निगम के चुनाव में 1,48,907 मतदाता वोट देंगे. पुरुष मतदाता की संख्या 78,685 व महिलाएं 70,206 हैं. वहीं 16 जेंडर को शामिल किया गया है. चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरे निगम क्षेत्र में 130 मतदान केंद्र चिह्नित किये गये हैं. फिलहाल सामान्य, संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित किया जा रहा है.
-
अनारक्षित अन्य : वार्ड 01, 06, 07, 09, 19, 27, 13, 14, 15,17, 18, 22, 25, 29, 32, 34़
-
अनारक्षित महिला : वार्ड 02, 03, 04, 08, 10, 11, 12, 21, 23, 24, 28, 30, 31, 33, 35
-
अनुसूचित जाति अन्य : वार्ड 16, 20
-
अनुसूचित जनजाति अन्य : वार्ड 05
-
अनुसूचित जाति महिला : वार्ड 26
रिपोर्ट : राजू नंदन, चास