बोकारो, संस्कार भारती की बोकारो जिला की ओर से रविवार को श्री कृष्ण बाल रूप सज्जा व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सेक्टर पांच स्थित चिन्मय विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण, विशिष्ट अतिथि नीना नारायण, प्राचार्य सूरज शर्मा व संस्कार भारती के क्षेत्र प्रमुख डॉ संजय कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम की शुरुआत संस्कार भारती के ध्येय गीत साधयति संस्कार भारती, भारते नवजीवनम.. की प्रस्तुति से हुई. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. विद्यार्थियों ने लघु नाटक में नरसिंह अवतार की प्रस्तुति दी. बालकृष्ण व राधा का रूप धरे प्रतिभागियों ने सबका मन मोहा. प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में डॉ शुभ्रा मुखोपाध्याय, चित्रा चटर्जी व डॉ वर्तिका सिन्हा शामिल रही.
संस्कार भारती का कार्य प्रशंसनीय : बिरंची
विधायक श्री नारायण ने कहा कि संस्कार भारती की ओर से इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में संस्कार भरने का कार्य प्रशंसनीय व अनुकरणीय है. सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए इस तरह के आयोजन के लिए संस्कार भारती व चिन्मय विद्यालय के योगदान की सराहना की. प्राचार्य सूरज शर्मा ने भारतीय सांस्कृतिक विरासत से भावी पीढ़ी को जोड़ने के लिए संस्कार भारती के कार्यों की प्रशंसा की. क्षेत्र प्रमुख डॉ संजय कुमार चौधरी ने सनातन संस्कृति के प्रति बच्चों में अनुराग जगाने के लिए इस तरह के आयोजन को जरूरी बताया. संस्कार भारती के सचिव स्वरूप शेखर पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संचालन अभिनव व रजनी पाढ़ी ने किया.
ये थे मौजूद
मौके पर बोकारो जिला इकाई अध्यक्ष अमरजी सिन्हा, प्रांतीय चित्रकला सह प्रमुख सरोज मिश्रा, बोकारो जिला इकाई कार्यकारिणी के अरुण पाठक, अर्चना चौधरी, रामाशीष सिंह, नागेंद्र सिंह, आशीष कुमार, राजेश चौधरी, अनुराग कुमार, किम्मी कुमारी, रीना सिन्हा, चिन्मय विद्यालय के संगीत शिक्षक शिवेन चक्रवर्ती, रुपक कुमार झा व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है