बोकारो. मेडिकल जांच के नाम पर ठेका मजदूरों की मनमानी छंटनी करने के खिलाफ और लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय, धनबाद कार्यालय में यूनियनों के साथ वार्ता हुई. वार्ता विफल रही. इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) के संयुक्त महामंत्री बीडी प्रसाद व सचिव आरएन सिंह वार्ता में भाग लिये. सहायक श्रमायुक्त (केंद्रीय) ने सलाह दी है कि इस संबंध में बोकारो प्रबंधन इएसआइ से बात कर यूनियन से मिलकर ठेका मजदूरों की मेडिकल जांच की समस्या करे. बीडी प्रसाद ने कहा कि मनमानी छंटनी करने की साजिश के खिलाफ ठेका मजदूर 11 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने के लिए तैयार है. बुधवार को एक बजे दिन में प्लांट के अंदर इडी बिल्डिंग के सामने ठेका मजदूरों का प्रदर्शन होगा. शाम पांच बजे ठेका मजदूरों की सभा कुर्मीडीह गेट के समक्ष होगी. स्टील वर्कर्स फ़ेडरेशन के महामंत्री और एनजेसीएस सदस्य ललित मिश्रा संबोधित करेंगे. हड़ताल की तैयारी को लेकर मंगलवार को हॉट स्ट्रीप मिल रेस्ट हाउस में ठेका मजदूरों की सभा हुई. सभा को संगठन सचिव आरके गोराई, देव कुमार, आरआर पन्ना, मनौवर, महेश प्रसाद सिंह ने संबोधित किया.
जय झारखंड मजदूर समाज ने चलाया जनजागरण अभियान
बोकारो. जय झारखंड मजदूर समाज ने मंगलवार को बीएसएल के शॉप्स एंड फाउंड्री विभाग में जनजागरण अभियान चलाया. ठेका कर्मियों को मेडिकल जांच के नाम पर काम से निकाले जाने के खिलाफ नन एनजेसीएस यूनियन की ओर से 11 जुलाई प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा हुई. महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि केंद्रीय सहायक श्रमायुक्त धनबाद के साथ वार्ता विफल हो गयी. अभियान में संयुक्त महामंत्री एनके सिंह, एसके सिंह, आशिक अंसारी, आरआर सोरेन, सीकेएस मुंडा, बादल कोईरी, आई अहमद, रामा रवानी, लालबाबू भारती, राजकुमार, जितेंद्र, शशिकांत, ओमप्रकाश चौहान व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है