16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : सीवीओ ने चंद्रपुरा प्लांट का किया निरीक्षण

BOKARO NEWS : डीवीसी के सीवीओ सुदीप्त आचार्य ने सोमवार को चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया.

चंद्रपुरा. डीवीसी के सीवीओ सुदीप्त आचार्य ने सोमवार को चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान साइलो, ऐश पौंड, बीटीजी कंट्रोल रूम, बॉयलर एवं टरबाइन सेक्शन, कोल मिल, ऐश हैंडलिंग प्लांंट, आइडी फैन सहित कई विभागों में जाकर अधिकारियों से जानकारी ली. कई तरह की जानकारियां भी दी. कहा कि सफलता के साथ दोनों यूनिटें उत्पादन कर रही हैं. अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. ऐश पौंड में सिस्टम की जानकारी ली. इसके पूर्व चंद्रपुरा के निदेशक भवन पहुंचने पर उनका स्वागत सीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा ने पुष्प्प गुच्छ देकर किया. मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक श्रीराम प्रवेश शाह, डॉ डीसी पांडेय, अभिजीत घोष, अभिषेक घोष, रवींद्र कुमार, अक्षय कुमार आदि थे. मुख्य सतर्कता अधिकारी के साथ मुख्य महाप्रबंधक (सीएंडआइ) एवं सतर्कता विभाग के प्रमुख एस मंडल, उप महाप्रबंधक सुजय भट्टाचार्य और उप महाप्रबंधक सुदीप मुखर्जी का भी यहां स्वागत किया गया. श्री आचार्य ने नये प्रवेशकों (इटी) को भी संबोधित किया तथा कहा कि ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं नैतिकता सबसे महत्वपूर्ण गुण हैं. प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत एवं पेशेवर जीवन में इन गुणों को अपनाना चाहिए. सेवानिवृत्ति के बाद भी व्यक्ति को इन गुणों के कारण याद किया जाता है. श्री आचार्य ने बोकारो के बोकारो पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड (बीपीएससीएल) का भी निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें