17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: दादा ने लोगों को हक के लिए लड़ना सीखाया

BOKARO NEWS: दूसरी पुण्यतिथि पर लोगों ने पूर्व मंत्री स्व समरेश सिंह को दी श्रद्धांजलि

BOKARO NEWS: बोकारो के दादा पूर्व मंत्री स्व. समरेश सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर रविवार को चास के रवींद्र भवन परिसर में समरेश सिंह फाउंडेशन की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. चास-बोकारो के सैकड़ों लोगों दादा के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की. श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दल के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे थे. रवींद्र भवन परिसर में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्व. समरेश सिंह बोकारो के नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के दादा थे. उन्होंने लोगों को अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष करना सिखाया. पांच बार विधायक व मंत्री बनकर क्षेत्र की जनसमस्या का समाधान किया. कहा कि झारखंड अलग राज्य निर्माण में स्व. समरेश सिंह का अहम योगदान रहा. उनके बताये रास्ते पर चलकर बोकारो का सर्वांगीण विकास होगा. वहीं चास-बोकारो के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने स्व. समरेश सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.

विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि :

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से चंदनकियारी विधानसभा के विधायक उमाकांत रजक, झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता, स्व. समरेश सिंह के पुत्र माना सिंह व संग्राम सिंह, कांग्रेस नेता मनोज राय, महावीर सिंह चौधरी, झारखंड आंदोलनकारी पार्वती चरण महतो, सुभाष महतो , विश्वजीत सिंह , मानिक राय, जुबिल अहमद, मनोज कुमार, मनोज चौरसिया, शंभु दास, अमृत बाउरी, रवि चौधरी, प्रकाश चक्रवर्ती, अनीता देवी, देबू पाल, संजय प्रमाणिक, गुरुदास मोदक, सुमित नायक, अनूप प्रमाणिक, जनार्दन, उपेन, झारखंड महथा, राकेश महथा सहित कई लोग मौजूद थे.

पिंड्राजोरा के सुभाष चौक पर दादा को दी गयी श्रद्धांजलि

पिंड्राजोरा सुभाष चौक पर रविवार को पूर्व मंत्री स्व. समरेश सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर लोगों ने स्व. समरेश सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर क्षेत्र के दादा समर्थक तथा राजनीतिक साथी पूर्व सरपंच मनोहर दुबे, पूर्व मुखिया परीक्षित महथा, पूर्व सरपंच गयाराम सिंह चौधरी, विष्णु चरण महतो, योगेश्वर महतो, राजदेव महथा, अश्विनी ओझा, कणिलाल महतो, धीरेन तिवारी, पूर्व मुखिया गोरा चंद महतो सहित आदि ने कहा कि क्षेत्र सहित पूरे बोकारो की जनता ने दादा के पुत्रवधू श्वेता सिंह को बोकारो विधायक बना कर सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है. दादा बोकारो की जनता के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे. मौके पर मुखिया कृष्णा पद महतो, उप मुखिया राजकुमार गोप, जयदेव दुबे, योगेश्वर महतो, संतोष कुमार महतो, युधिष्ठिर महतो आदि ने श्रद्धांजलि दी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें