Bokaro News : कोडरमा रीजन के डीडीएमएस तेजावत नरेश ने गुरुवार को सीसीएल बीएंडके एरिया के बोकारो कोलियरी डीडी माइंस का निरीक्षण किया. इस दौरान वे माइंस में उत्पादन व सुरक्षा की स्थिति से अवगत हुए और माइंस विस्तार के बारे में वहां उपस्थित पीओ एनके सिंह, मैनेजर संजय सिंह सहित अन्य अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान डीडीएमएस ने माइंस विस्तार के क्रम में चार नंबर क्षेत्र में हो रही शिफ्टिंग कार्यों को भी देखा और वहां उपस्थित लोगों से बातचीत भी की. शिफ्टिंग एरिया के लोगों ने डीडीएमएस से सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए उत्पादन करने, ब्लास्टिंग को तय समयानुसार करने सहित कई बातों को रखा. डीडीएमएस ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोयला उत्पादन में सुरक्षा मानकों का हर हाल में पालन होना चाहिए. साथ ही शिफ्टिंग एरिया के लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें और तय वक्त पर सायरन बजा कर लोगों को आगाह करने के बाद ही ब्लास्टिंग करने की बात कही. मौके पर सर्व अधिकारी सुब्रतो राय, सुरक्षा अधिकारी वीके पंडित, ब्लास्टिंग अधिकारी नीतीश कुमार, शिफ्टिंग इंचार्ज कौशल किशोर सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है