22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के डुमरी विहार रेलवे स्टेशन के समीप युवक का मिला शव, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका

बोकारो के ललपनिया क्षेत्र स्थित डुमरी विहार रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला. शव कोयोटांड निवासी कैलाश महतो का था. कैलाश के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.

Jharkhand Crime News (ललपनिया, बोकारो) : बोकारो जिला अंतर्गत ललपनिया क्षेत्र के डुमरी विहार रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक गोमिया थाना क्षेत्र के सिंयारी पंचायत अंतर्गत छोटकी कोयोटांड़ निवासी लोकनाथ महतो के 26 वर्षीय पुत्र कैलाश महतो था. इधर, परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.

बताया गया कि धनबाद रेल मंडल के तहत डुमरी विहार व दनिया रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 56/11 व 56/12 के बीच मंगलवार की सुबह कोयोटांड़ निवासी कैलाश महतो का शव बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के एक बजे के आसपास दनिया रेलवे स्टेशन की ओर से एक इलेक्ट्रिक इंजन आ रही थी. रेलवे पटरी पर एक युवक को देख इंजन चालक ने काफी हॉर्न बजाया, लेकिन युवक के नहीं उठने पर तत्काल इसकी सूचना डुमरी विहार स्टेशन को दी गयी.

सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह रेलकर्मी रेल ट्रैक पर पहुंचे और ट्रैक पर पड़े युवक की जानकारी लोगों को दी. धीरे-धीरे कैलाश के घरवालों तक जानकारी पहुंची. आनन-फानन में परिजनों ने युवक को उठाकर घर ले आये. इस दौरान युवक के गर्दन में गहरे काले रंग के निशान देखे गये. इस पर आशंका जतायी कि युवक की गला घोंटकर हत्या करने के बाद आत्महत्या दिखाने के मकसद से अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा शव को रेल ट्रैक पर फेंक दिया गया था. परिजनों ने गोमिया थाना को इसकी सूचना दे दी गयी है.

Also Read: लोहरदगा के सभी ब्लॉक में डायन प्रथा को रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान, निकाली गयी रैली, हुआ पौधरोपण

इधर, मृतक के बड़े भाई संतोष कुमार महतो ने बताया कि युवक का विवाह तीन माह पूर्व ही 30 अप्रैल को हजारीबाग जिले के चरही हेंदेगढ़ा में हुआ था. वहीं, मृतक की नवविवाहित पत्नी लीलावती कुमारी ने बताया कि देर रात खाना खाकर वह सोने चली गयी, जबकि उसके पति कैलाश बहुत देर तक फोन पर बात कर रहे थे. इस बीच मध्य रात्रि में वह पीछे के दरवाजे से निकल कर कहीं चले गये. उसके बाद वापस नहीं लौटे.

पिता लोकनाथ महतो ने बताया कि सुबह लोगों द्वारा सूचना मिली कि कैलाश महतो अचेतावस्था में रेल ट्रैक पर पड़ा है. घर लाने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी. गर्दन में काले रंग के गहरे निशान हैं जिससे पता चलता है कि लोगों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी है.

बताया कि कैलाश का किसी से कोई रंजिश दुश्मनी जैसी कोई बात नहीं थी. वह मृदुभाषी व मिलनसार युवक था. घटना के बाद से उसका मोबाइल भी गुम है और कॉल करने पर बंद आ रहा है. बहरहाल घटना के बाद मृतक की मां खगिया देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: रांची के हिंडाल्को कंपनी में पाइप फटा, 11 कर्मी घायल, सड़कों पर बहने लगा तरल पदार्थ

इधर, सूचना के बाद गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा दलबल के साथ कोयोटांड गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक मास्क, तार व चप्पल बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. हालांकि, जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें