ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत के बिरसा गांव निवासी बिरसाही महतो के पुत्र अनिल कुमार यादव (24 वर्ष) की मौत कोडरमा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर निर्माणाधीन ओवरब्रिज से गिर कर हो गयी. वह निर्माणाधीन ओवरब्रिज में सेटरिंग का काम करता था. उसकी शादी दो माह पूर्व हुई थी. घटना शुक्रवार की शाम की है. सूचना मिलने के बाद गांव के कई ग्रामीण व मृतक के परिवार के सदस्य के साथ कोडरमा पहुंचे और मुआवजे की की मांग की. चंदवारा थाना की पुलिस उनके साथ डांट-फटकार करने लगी. ग्रामीणों की सूचना पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गोमिया पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने वहां की पुलिस से बात की. उन्होंने संवेदक से बात कर मुआवजा दिलाने की बात कही. बाद में संवेदक द्वारा पांच लाख रुपया देने की बात कही गयी. दो लाख नगद दिया गया और तीन लाख रुपया का चेक दिया गया. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. शव लेकर परिजन रविवार की दोपहर गांव पहुंचे. शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. शोक में गांव में करम पर्व नहीं मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है